रायपुर, शारदेय नवरात्र के तीसरे दिन सर्व ब्राह्मण समाज महादेव घाट तथा रायपुरा परिक्षेत्र महिला मंच ने ऐसी 11 माताओ को जिनकी एक या दो बेटियां हैं, उन्हें बेटी गौरव सम्मान से सम्मानित किया। समाज के प्रदेश एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित मिश्रा तथा परिक्षेत्र महिला अध्यक्ष रत्ना शर्मा की उपस्थिति में महादेव घाट स्थित बड़े हनुमान मंदिर उद्यान में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। अध्यक्ष ललित मिश्रा ने बताया कि समाज में जिनकी एक या दो बेटियां हैं और जिन्होंने बेटी को ही बेटा मान बेटे की तरह लालन पालन करके संस्कारिक एवं योग्य बनाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं, ऐसी 11 माताओ को बेटी गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया । इन माताओ को भगवान परशु गमछा, श्रीफल तथा अभिनंदन पत्र भेंट कर यह सम्मान प्रदान किया गया। सम्मान प्राप्त माताओ में मुख्य रूप से शारदा मिश्रा, मनीषा मिश्रा, पुष्पा तिवारी, ममता तिवारी, कविता शर्मा, वीणा तिवारी, माया शर्मा ,कावेरी शर्मा, अनीता शर्मा, विनीता शर्मा ,प्रीति शर्मा आदि थे।