हेमंत तिवारी कि कलम से
पांडुका /छुरा/अंचल में इन दोनों हरहूना प्रजाति कि धान की कटाई जोर-शोर से चालू हो गया है ।बता दे की मौसम के खुलते ही धान की कटाई चालू कर दिया है ।जो परंपरागत रूप से मजदूरों द्वारा हंसिया से धान की कटाई कर रहे हैं। वही इस साल धान की अच्छा फसल होने की वजह से किसानों के फसल में किट प्रकोप कम ही देखने को मिला है जिस वजह से किसान अपनी फसल को लेकर खुश है ।और दिवाली के पहले लगभग 50 प्रतिशत फसल कट जायेगा । साथ ही किसानों को अच्छे दाम को लेकर किसानों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है नहीं तो हमेशा से किसान धान की फसलों में लगने वाले कीट प्रकोप से परेशान होते थे पर इस साल कीट प्रकोप कम होने का फायदा किसानों को मिलेगा इस प्रकार अर्ली प्रजाति का यह धान, कम समय में कम लागत में अच्छा पैदावार देता है। अंचल के सभी गांव में लगभग देखा जाए तो कटाई प्रारंभ हो चुका है ।तथा अभी जमीन गीला होने के कारण मशीन से कटाई में आसानी नही होगी पर इससे पहले अंदर के खेतो में पके हुए फसलों को मजदूरों के माध्यम से कटाई की जा रही है