खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई 4 महीने से सड़क किनारे बंद पड़े चैन माउंटेन को किया सिल

खबर हेमंत तिवारी

पांडुका(छुरा)/ जिले के पैरी नदी और महानदी में लगभग दर्जनों अवैध रेत घट संचालित हो रहे हैं। जिसमें खासकर सड़कड़ा(पांडुका) अवैध रेत घाट में धड़ल्ले से दिन रात रेत खनन जारी है। तो वही सिरकट्टी आश्रम के पहले सड़क किनारे बंद पड़े मशीन पर कार्यवाही कुछ समझ से परे बीते 11 अक्टूबर को आचार संहिता लागू होने के बाद जिले के बड़े अधिकारी धमतरी गरियाबंद जिला को जोड़ने वाले सरहदी चेक पोस्ट चेक करने आए थे। जिसमें खनिज विभाग भी था। जिसने लगभग 4 महीना पहले बंद वा बिगड़े पड़े चैन माउंटेन को सील कर दिया यह बात चैन

माउंटेन के मलिक ईश्वर साहू ने संवाददाता को बताया कि मेरा चैन माउंटेन मशीन पिछले चार माह से सिरकट्टी आश्रम के सामने बिगड़ा पड़ा है जिससे 11 तारीख को खनिज विभाग आए और सील कर दिए जब मैं उनसे मशीन सील करने का कारण पूछा तो उनका जवाब था कि आप जिले के उच्च अधिकारियों से बात करो या फिर ग्रामीणों से पंचनामा लिखाकार ले आओ जबकि ईश्वर साहू ने बताया कि आसपास कई अवैध खनन चल रहा है वहा कार्यवाही तो दूर साहब झांकने तक नही गय।ऐसे में यह बात समझ नहीं आता की जिले के पैरी नदी और महानदी में लगभग दर्जन भर घाट चैन माउंटेन से खोदकर हाईवा गाड़ी से सप्लाई कर रहे हैं ।तब क्या खनिज विभाग की हिम्मत जवाब दे गई की अवैध रूप से चल रहे घाट पर कार्रवाई करें की नही और बंद पड़े मशीन पर कार्रवाई कर ऐसा कौन सा पहाड़ तोड़ दिए इस कार्यवाही को लेकर खनिज विभाग जमकर तारीफ हो रहा है तो दूसरी ओर विभाग की मिली भगत होने की वजह से अवैध रेत घाट दिन रात चल रहा है। जिस पर कार्रवाई करने में खनिज विभाग के अधिकारी के हाथ-पांव फूल रहे हैं आचार संहिता लग चुका है और नेताओं की दादागिरी का आलम तो देखिए की बेधड़क अवैध रूप से अवैध रेत घाट का संचालन बे रोक-टोक हो रहा है इसमें साफ-साफ समझने वाली बात है कि चालू खदानों में रेत संचालकों से अच्छा संबंध होने की वजह से वहां तक नहीं पहुंच पा रहे और सड़क किनारे बिगड़े पड़े गाड़ियों पर कार्रवाई करने में साहब का सीना फुल रहे हैं ।जबकि कुछ दिन पहले फिंगेश्वर थाना में दर्जनों ट्रैक्टर को पकड़ कर कार्रवाई किए थे पर वही दिन रात चल रहे हाईवा और चैन माउंटेन मशीन के ऊपर साहब क्यों मेहरबानी दिखा रहे हैं। जबकि स्वीकृत खदानों में भी नियमों का पालन दरकिनार है।वही इस बारे में खनिज विभाग के जिला अधिकारी फागू राम नागेश को मोबाइल किया गया था पर तीन बार वेटिंग आने की वजह से उनसे संपर्क नहीं हो पाया हो पाया और ना ही उन्होंने रिटर्न कॉल किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *