पाटन.आदर्श ग्राम पहंदा (अ) में शक्ति उपासना के पावन पर्व में जगत जननी माँ शेरावाली के नवरात्र पर्व के उपलक्ष्य में इस वर्ष 4 दिवशीय गरबा व सुवा महोत्सव का आयोजन बाजार चौक पर किया जा रहा है जिसमे छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक नृत्य कलाओ के साथ गरबा में युवा,माताए,बहने व बच्चे सामूहिक रूप से माता की उपासना में रहेंगे।गरबा सुवा देवी उपासना और अपने तन मन को भक्ति भाव मे सराबोर करने का प्राचीनतम सांस्कृतिक माध्यम है।गांव में सामूहिकता के साथ एकता के सूत्र में जोड़ने का प्रयास समिति के माध्यम से किया जा रहा है।यह आयोजन 19 अक्टूबर से 22 अक्टूबर रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक होगी।जिसमें छत्तीसगढ़ी परिधान,के साथ धोती कुर्ता पैजामा और सुभ्रवेस में ही प्रवेश दिया जाएगा। गांव में विजयादशमी (दशहरे ) के दिन 24 अक्टूबर को शाम 5 बजे भव्य रामलीला बाजार चोक में नव जागृति बाल लीला मंडली पेंड्री,गुंडरदेही के द्वारा किया जाएगा पश्चात 21 फिट ऊँची अहंकारी अत्याचारी,व्यभिचारी रावण का प्रतीक पुतले का दहन श्री राम के द्वारा भव्य अतिसबाजी के साथ किया जाएगा।आमंत्रित अतिथियों और समाज प्रमुखों की उपस्थिति में बड़े के मार्गदर्शन पर सभी आयोजन सम्पन्न होंगे ।तथा 24 अक्टूबर को रात्रि छत्तीसगढ़ी संस्कृति कार्यक्रम आयोजित है।उक्त आयोजन को करने का उद्देश्य छत्तीसगढ़ की ग्रामीण परम्परा सामूहिक संस्कारो को संजोने का है।क्योंकि आज गावो में युवा वर्ग व्यसनों के आदि होने के कारण होली दीवाली गोवर्धन पूजा मातर गणेश विसर्जनो के समय लोग लड़ाई झगड़े में माहौल खराब कर देते है।ऐसे अवसरों पर सभ्य लोगो को गांव की परंपरागत त्योहारों को मनाने में छुब्धभाव उतपन्न होता है।इसलिए अब गांव के व्यसनों से मुक्त युवक युवतियों और महिलाओं के द्वारा सामूहिक सांस्कृतिक कार्यो का आयोजनों किया जा रहा है। कार्यक्रमो का संरक्षक सुरेन्द्र साहू(उपसरपंच),भारत वर्मा संयोजक प्रकाश यदु,हीरालाल यदु,कमलू ठाकुर,झग्गर ठाकुर,गोविंद साहू।सहित सार्वजनिक दशहरा समिति के साथ साथ गरबा समिति के संजय साहू,देवेंद्र,पुनीत,भूपेश,डोमन, हेमा,पूजा,साक्षी,दामिनी,दुर्गेश्वरी,भारती, प्रीति,रवि,नूतन मनीष,हेमंत,विकास सहित गांव के युवाओं के संयोजन में यह आयोजन सम्पन्न होगा।उक्त कार्यक्रमो की जानकारी उपसरपंच सुरेन्द्र साहू ने दिया।