विक्रम शाह ठाकुर@कुम्हारी । शारदीय नवरात्र के प्रथम दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कुम्हारी स्थित महामाया मंदिर पहुंचकर श्रद्धा भक्ति भाव से मनोकामना पूर्ण करने, पूजा अर्चना कर माता को चुनरी चढ़ाया। परिसर से निकलकर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा शुभ नवरात्रि के प्रथम दिवस में विधानसभा चुनाव हेतु प्रत्याशियों की प्रथम सूची जारी की है। उन्होंने कहा कि क्योंकि सभी का मत था कि पितृपक्ष में पहली सूची जारी न की जाए इसलिए नवरात्रि के प्रथम दिन सूची जारी की गई और इस बार पचहत्तर पार । यह पूछने पर कि पाटन विधान सभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित होने तथा पार्टी के समस्त घोषित प्रत्याशियों के लिए किस प्रकार से सामंजस्य स्थापित करेंगे मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछला चुनाव प्रदेश अध्यक्ष के रूप में कार्यकर्ताओं के साथ हमने लड़ा था किंतु इस बार कार्यकर्ता ही नहीं वरन पाटन विधानसभा क्षेत्र की जनता, किसान एवं मजदूर सभी मिलकर चुनाव लड़ेंगे और निश्चय ही कॉंग्रेस पार्टी को जीत मिलेगी । साथ ही साथ वरिष्ठ नेताओं के सहयोग से इसको व्यवस्थित किया जाएगा ।