बेमेतरा । राष्ट्रीय संस्था प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट की छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यकारणी का मनोनयन राष्ट्रीय कार्यकारणी द्वारा अधिकृत रूप से किया गया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी अजीत शर्मा व प्रदेश महासचिव का महत्वपूर्ण दायित्व अनुपम वर्मा को दिया गया साथ ही छत्तीसगढ़ में संगठन विस्तार के लिए संगठन मंत्री की जवाबदारी पुष्पेंद्र सिंह को दी गई है।उल्लेखनीय है की सितंबर में छत्तीसगढ़ प्रदेश समन्वयक के पद पर सुधीर आजाद तम्बोली को मनोनित किया गया था जिसके पश्चात राष्ट्रीय नेतृत्व के आदेशानुसार बैठक का आयोजन कर प्रदेश कार्यकारणी पर निर्णय सर्वसहमति से ली गई थी।प्रदेश कार्यकारणी के साथ रायपुर संभाग के अध्यक्ष और महासचिव की भी नियुक्ति की गई जिसमे दीपक श्रीवास्तव को रायपुर संभाग अध्यक्ष और कौशल विश्वकर्मा को रायपुर संभाग महासचिव के पद पर मनोनित किया गया है।*प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई की कार्यकारणी।*अजीत शर्मा, प्रदेश अध्यक्षअनुपम वर्मा, प्रदेश महासचिवउपाध्यक्ष1.दिलीप वर्मा2.सुदीप्तो चटर्जीसंगठन मंत्रीपुष्पेंद्र सिंहकोषाध्यक्षनिखिल भटनागरसह सचिव1.अमित अग्रवाल2.सुधीर वर्मासंभाग अध्यक्ष रायपुरदीपक श्रीवास्तवसंभाग सचिव रायपुरकौशल विश्वकर्मासह सचिव रायपुर संभागअंशुमन रस्तोगी
प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यकारणी गठित**अजीत शर्मा अध्यक्ष, अनुपम महासचिव, संगठन मंत्री बने पुष्पेंद्र सिंह
