रायपुर।छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। जारी सूची में पार्टी ने 30 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, दुर्ग ग्रामीण, डिप्टी CM टीएस सिंहदेव अम्बिकापुर, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत सक्ति, गुरु रुद्र कुमार को नवागढ़ विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में मौजूदा 8 विधायकों की टिकट कटा है। इस बार कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ अपनी पहली सूची में चार महिलाओं को चुनावी मैदान में उतारा है।
यहां देखें कौन कहां से लड़ेगा………..