सर्व ब्राह्मण समाज ने भागवताचार्य आचार्य नंदकुमार चौबे का धर्म शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया

रायपुर, जैतुसाव मठ स्थित गांधी सभागार में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा प्रवचन के छठवें दिन भागवताचार्य आचार्य नंदकुमार चौबे का सर्व ब्राह्मण समाज ने धर्म शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया। उक्त अवसर पर समाज के प्रदेश एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित मिश्रा, सोहनलाल शुक्ला सहित पदाधिकारियो ने कथा स्थल पर भगवताचार्य का भगवान परशु चित्रांकित साफा, श्रीफल तथा अभिनंदन पत्र वाचन कर उक्त सम्मान से सम्मानित किया। इसी कड़ी में समाज ने परीक्षित जयप्रकाश पांडेय -अनीता पांडे, आयोजक रत्ना पांडे, नवीन पांडे, विजय पांडे, विनोद पांडे, वीरेंद्र पांडे, पवन पांडे तथा बलदेव पांडे को धर्मशक्ति सम्मान से सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *