पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने किया संयुक्त कार्यालय परिसर के ईवीएम, वीवीपैट, वेयर हाउस, स्ट्रांग रूम और नामांकन कक्ष का निरिक्षण,,

बेमेतरा ,,, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, अपर कलेक्टर डां.अनिल बाजपेयी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमा शंकर बंदे, ने आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर, पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने स्ट्रांग रूम और प्रत्याशी नामांकन कक्ष का निरीक्षण कर सुरक्षा एवं बैरिकेटींग संबंधी आवश्यक निर्देश दिये। साथ ही संयुक्त कार्यालय परिसर के ईवीएम, वीवीपैट, वेयर हाउस की सुरक्षा से संबंधित निरीक्षण किया गया। उन्होंने वेयर हाउस स्थित इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के रखरखाव, बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, व्हीव्हीपीएटी मशीन, सीसीटीवी कैमरे, अग्नि से सुरक्षा, परिसर की सुरक्षा सहित सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी बिंदुओं के निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये, इसके अलावा उन्होंने कलेक्टरेट परिसर का निरिक्षण किया और आगामी निर्वाचन कों देखते हुये वाहन पार्किंग और सुरक्षा हेतु सभी शासकीय कर्मचारी का पास बनाकर व्यवस्थित तरिके से पार्किंग करने और साफ सफाई के निर्देश दिए | उक्त निरीक्षण के दौरान एसडीएम बेरला युगल किशोर उर्वशा, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, थाना बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *