देवरीबंगला / आचार संहिता लगने के पूर्व सोमवार सुबह 10.30 बजे संसदीय सचिव एवं विधायक कुंवरसिंह निषाद ने तेलीटोला से केंवट नवागांव मार्ग, मनकी से हड़गहन मार्ग और सुरेगांव से गोड़मर्रा मार्ग पर डामरीकरण के लिए भूमिपूजन किया। ग्रामीणों के अनुसार यह मार्ग पिछले कई वर्षों से खराब स्थिति में था। ग्रामीणों को आने-जाने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। जिसे देखते हुए संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने रोड निर्माण की मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखी थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूरा किया। संसदीय सचिव कुंवरसिंह निषाद ने बताया कि तेलीटोला से केंवट नवागांव मार्ग पर 3.70 किमी, मनकी से हड़गहन मार्ग 5.50 किमी और सुरेगांव से गोड़मर्रा मार्ग 3.40 किमी तक कुल 18.03 करोड़ रुपए से पुल-पुलिया सहित रोड का चौड़ीकरण और डामरीकरण किया जाएगा। विभागीय प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। अब कुछ ही माह में ग्रामीणों को नया सड़क मिल जाएगा। ग्रामीणों की राह होगी आसान :- भूमिपूजन के दौरान ग्रामीणों ने कई वर्ष पुरानी मांग पूरी होने पर संसदीय सचिव एवं विधायक कुंवरसिंह निषाद का आभार जताया। ग्रामीणों ने कहा कि अब बारिश में कीचड़ और गर्मी में धूल से क्षेत्र के ग्राम वासियों को राहत मिलेगी। स्कूली बच्चों को ज्यादा फायदा होगा। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष जागृत सोनकर, कोदूराम दिल्लीवार अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवरी, सागर साहू मीडिया प्रभारी, लीलाधर देवांगन, मनोज देवांगन, प्रदीप साहू, नामदेव कोसमा, तेजपाल, त्रिलोक चंद ठाकुर, लक्ष्मण देशमुख, हनुमान देशमुख, सरपंच नरेंद्र वर्मा सहित ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित थे।
आचार संहिता लगने के पूर्व सड़क निर्माण के लिए संसदीय सचिव ने किया तीन सड़कों का भूमिपूजन, ग्रामीणों को मिलेगी सुविधा
