उतई. उतई पुलिस द्वारा दो तांबा चोर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया आरोपियों के पास से 84 किलो तांबा जब किया गया है । उनकी कीमत ₹22000 बताई गई है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने बताया कि मुखबिर से उतई पुलिस को सूचना मिली की ग्राम उमरपोटी सदरार बाड़ी के पास अज्ञात व्यक्ति तांबा चोरी कर ले जा रहे हैं। सूचना पर तत्काल उताई पुलिस मौका स्थल पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी संतोष सोनी एवं अली राज निवासी दुर्गा मंदिर के पास स्टेशन मरोदा को हिरासत में लिया गया दोनों ही आरोपियों से जप्त सामान के संबंध में दस्तावेज पेश करने नोटिस दिया गया ।आरोपी दस्तावेज पेश करने में असक्षम रहे पूछताछ पर बताया कि 1 सप्ताह पूर्व चोरी किया था दोनों ही आरोपियों खिलाफ थाना उतई में अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई