शिकसा का हर कार्यक्रम सराहनीय व प्रसंशनीय है: जागेश्वरी मेश्राम

म (शिकसा शिक्षक सम्मान से 200 शिक्षक हुए सम्मानित) शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ ने राज्य स्तरीय शिकसा सम्मान समारोह 2023 का आयोजन संयोजक डॉ. शिवनारायण देवांगन”आस” के संयोजन में शास. उच्च. माध्य.शाला अंजोरा (ख) दुर्ग में किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवेन्द्र देशमुख अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग, विशिष्ट अतिथि रिवेन्द्र यादव अध्यक्ष जिला सहकारिता प्रकोष्ठ, जागेश्वरी मेश्राम छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेत्री, माखन साहू सांसद प्रतिनिधि अंजोरा आदि उपस्थित हुए। कार्यक्रम प्रारंभ सरस्वती मां की पूजा अर्चना कर किया सरस्वती वंदना हेमा चन्द्रवंशी, राजगीत चन्द्र कुमार चन्द्रा, स्वागत गीत सारिका बनसोडे सोनी, नृत्य गणेश वंदना मधु देवांगन, शिकसा शीर्षक गीत उषा भट्ट, नृत्य गुरूवंदना निशा महिलांग, कविता पाठ गंगाशरण पाशी, गीत शिवकुमार अंगारे, नृत्य प्रज्ञा यादव व गीत बुधनी अजय आदि ने प्रस्तुति दिया। सर्वप्रथम डॉ.शिवनारायण देवांगन”आस” संस्थापक व संयोजक ने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि शिकसा के गठन दुर्ग से हुआ जो शिक्षक व छात्रों के सर्वागीण विकास के लिये बनाया गया जो सबके सहयोग से काफी विस्तार हो गया हैं। स्वागत भाषण कौशलेंद्र पटेल प्रातांध्यक्ष द्वारा प्रस्तुत करते हुए कहा हमें खशी हो रहा है हम आज हमारा शिकसा परिवार संयोजक आस के संजोजन से राज्य ही नही अन्य राज्यों में भी पहचान बना रहा है । कोषाध्यक्ष बोधीराम साहू, प्रातांध्यक्ष म.प्रकोष्ठ नीता त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष दुर्ग होरीलाल चतुर्वेदी, जांजगीर जिलाध्यक्ष विजय प्रधान, उत्तरा आजाद, जगजीवन जांगड़े आदि ने भी विचार प्रगट किया। विशेष अतिथि जागेश्वरी मेश्राम ने उदबोधन में कहा ये तो शिवनारायण सर का अपनत्व है जो हर कार्यक्रम में आने का अवसर मिलता है हर कार्यक्रम सराहनीय व प्रसंशनीय रहता है संयोजक आस सहित सभी को बधाई दिया और गीत सुनाकर मंत्रमुग्ध किया। विशेष अतिथि रिवेन्द्र यादव ने कहा ये ऐसा मंच है जिसका कोई जवाब नही है भाई शिवनारायण का अथक व निस्वार्थ मेहनत से शिकसा बहुत बड़ी संस्था बन चुका है यहां आकर हमें बहुत खुशी का अनुभव होता है। मुख्य अतिथि देवेन्द्र देशमुख ने कहा कि यह एक ऐसा मंच है जो शिक्षक के प्रतिभा को निखारने व सम्मानित होने का अवसर दे रहा यह संयोजक शिवनारायण देवांगन का अथक मेहनत है जो स्वयं दिव्यांग होकर भी शिक्षकों के प्रतिभा को सामने लाकर सम्मानित कर रहा है ये आम लोगों की बस की बात नहीं है आस के जज्बा को सलाम करता हूॅ। सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह व अभिनंदन पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर होरीलाल चतुर्वेदी जिलाध्यक्ष दुर्ग, मनोज कुमार गुप्ता दिव्यांग प्रकोष्ठ प्रभारी, संजय कुमार मैथिल संयुक्त सचिव दुर्ग व खरारी राम देवांगन सिक्का संग्रहक को कार्यक्रम सफल बनाने के लिए विशिष्ट सम्मान व 200 शिक्षक को शिकसा शिक्षक सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में मीना भारद्वाज, ऋतु सिन्हा, सुनीता जर्नादन, सारिका बनसोडे सोनी, ऋतंभरा कश्यप, गंगाशरण पासी, डाॅ.ज्योति किरण चन्द्राकर, सरस्वती राघव, हेमराज निषाद, वीणा खमारी, नरेश गुप्ता, अनुरमा शुक्ला, मोहित कुमार शर्मा, शिवकुमार निर्मलकर, किरण शर्मा, कुमुदनी शराफ, हेमन्त कुमार साहू, विजय लक्ष्मी राव, उषा भट्ट, दर्शना सावडे, वनीता साहू, शालिनी साहू, युवरानी वर्मा, प्रीति निषाद, तोरण सिंह वर्मा, देवनारायण राज, अनुपमा पांडेय, प्रकाश चन्द्र चेलक, ज्योति सक्सेना, प्रीतिचंद मल्लिका, नीता त्रिपाठी, साबेरिन सिद्दिकी, दुर्गा अधिकारी, लक्ष्मण कुमार पटेल, श्रद्धा वासनिक, तारा टिकरिहा, दीप्ती पवार, किरण महतो, हरमन कुमार बघेल, चन्द्र कुमार चन्द्रा, नरेन्द्र कुमार साहू “पार्थ”, लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, अंकिता तिवारी, पुष्पा पारेश्वर, रामलाल कोशले, महादेव प्रसाद जायसवाल, मुकेश कुमार, कामिनी जोशी, संध्या पाठक, मालती कुंजाम, मंजू कोशरिया, सुषमा कुर्रे, गायत्री डहरिया, लक्ष्मी माल्या, सुधा पंडा, भावना राजपूत, ईश्वरी देवांगन, पुष्पांजलि ठाकुर, परमानंद बंछोर, आरती बंछोर, भारत माता खटकर, बुधनी अजय, अश्वनी कुमार उइके, गोरखनाथ सलामें, प्रतिभा सुल्तान, श्रद्धा शर्मा, रुक्मणी सोरी, सरोजनी साहू, गौरीशंकर महंत, हेमंत बम्बाडे, अनीता चन्द्राकर, रीता राज सिदार, हेमा चन्द्रवंशी, सुभाषिनी भगत, अनिता साहू, सरिता गुप्ता, संतोष कुमार कर्ष, सपना एक्का, प्रीति तिवारी, मधु देवांगन, अराधना वर्मा, विजय प्रधान, ममता डहरिया, राजेन्द्र डहरिया, चमेली साहू, ममता ठाकुर, योगेश्वरी तंबोली, राकेश कुमार साहू, विनीता सिंह, आरती ठाकुर, कमलेश कुमार लांझे, तुलसी प्रसाद साहू, ज्योति गजपाल, हेमन्त कुमार श्रीवास, मिथिलेश कुमार साहू, यशोदा राजपूत, ओ.पी. कौशिक, शिल्पी रॉय, हरीश कुमार देवांगन, शाहिना परवीन, जगजीवन प्रसाद जांगड़े, राजेश कुमार सोनी, करीम खान, संयोगिता रात्रे, प्रमोद कुमार कुर्रे, संतोषी निषाद, झरना राठौर, अन्नुदास, राकेश हरमुख, महावीर देशमुख, कविता साहू, रचना चतुर्वेदी, सुनीता तिवारी, शुचिता निषाद, शकुंतला बंजारे, देवकुमार बिरको, महेत्तर लाल देवांगन, लोकेश कुमार रावटे, राजकुमारी कंवर, शिवकुमार अंगारे, देवेन्द्र कुमार बन्छोर, सम्पदा सोनी, दयालुराम पिकेश्वर, बसंती पिकेश्वर, मधुबाला, धनेश्वरी देवांगन धरा, सुशीला साहू, अंकेश्वर महिपाल, निहारिका तिवारी, सुनीता जायसवाल, खुशबू जैन, हर्षा देवांगन, पूनम तिवारी, डाॅ.पीयूष चौबल, लक्ष्मी बघेल टिकेश्वर प्रसाद बरेठ, वारूणी दिल्लीवार, वर्षा देशमुख, मुरीत श्रीवास, गोपाल ध्रुव, संथ्या मौर्य, पुष्पा ध्रुव, हेमलता गजेंद्र, पूर्णिमा गजेंद्र, जगदम्बा कोरेटी, इति जैन, अनीता मंडावी, पूर्णिमा पटेल, ममता साहू, अनूप कुमार पूरबिया, ममता वर्मा, रूपेश ठाकुर, बालाराम निषाद, जगदीश प्रसाद पटेल, कृष्णा वर्मा, स्नेहलता साहू, माधुरी चेलक, योगेश्वर कुमार साहू, सुनील कुमार चेलक, मिथिलेश पटेल, सिदार सिंह पैकरा, गौकरण पैकरा, जयलाल पैकरा, हेमबाई पैकरा, राजकुमार पैकरा, दिलीप कुमार यादव, डाॅ.सरोज साहू, शांति कुमार साहू, रूपनाथ ध्रुव, गयाराम ध्रुव, बोधन लाल साहू सुलोचना साहू, राजेश्वरी साव, हरिकांति साव, सरोज साहू”कमल”, विरेन्द्र कुमार साहू, अश्वनीकुमार यादव, उत्तरा कुमार आजाद, सरोजनी सोनी, तनुजा बंजारे, रामेश्वर प्रसाद आदित्य, परसराम नेवला, सुमेश्वर साहू, पवित्रा गुप्ता, शकुंतला सहंश, मिथिला जायसवाल, महेश कुमार जायसवाल, राजकुमारी मंडावी, प्रज्ञा यादव, कविता सरसीहा आदि को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार मैथिल संयुक्त सचिव व आभार प्रदर्शन होरीलाल चतुर्वेदी जिलाध्यक्ष दुर्ग ने द्वारा किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *