खबर हेमंत तिवारी
,राजिम/निजी बस चालकों मनमानी जिले में इस कदर हावी है की इन्हे पैदल ,सायकल सवार ,मोटरसाइकल दिखाई नही देता और एक बार फिर इसी क्रम में आज लगभग 9,30 बजे राजिम के प्रेम रतन मैरिज पैलेस के पास गरियाबंद से राजिम की ओर से आ रही यात्री बस माँ शारदा ट्रेवल्स सीजी 23 f 0185 के चालक ने सायकल सवार महिला को रौंद डाला जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। मृत महिला पथर्रा निवासी गायत्री साहू पति गोवर्धन साहू 42 वर्ष बतायी जा रही है ।जो रोज की तरह अपने घर से सायकल पर रोजी मजदरी कर खेत से घर जा रही थी। बता दे की गरियाबंद जिले में कई ऐसे बस और मिनी बस जो बिना परमिट के चल रहा है जिस पर जिला प्रशासन और परिवहन विभाग अब तक कोई कार्रवाई नहीं किया है साथ ही कई ऐसे बस है जो कंडम एंड डैमेज स्थिति में है जो राजिम से गरियाबंद या फिर रायपुर देवभोग मार्ग पर चल रहा है यह पहली घटना नहीं है कि नेशनल हाईवे 130 में इस प्रकार घटना हुआ हो जिसमे आम राहगीरों को अपनी जान गवानी पड़ी है। राजधानी रायपुर से देवभोग पर चलने वाली बस चालकों की मन मानी बहुत ही देखने को मिलता है। जो तेज रफ्तार से बसे दौड़ते है।और बा मुश्किल से कार वा मोटरसाइकल को साइड देते है।घटना के बाद महिला को 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजिम ले जाया गया जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया।मौके राजिम पुलिस पर पहुंचकर मर्ग कायम का मामले की जांच कर रही है,बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है ।