मैनपुर@लीना ध्रुव– देवभोग थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दबनाई में एक हत्या का मामला सामने आया है। यह ग्राम दबनई में बीती रात गंगेश्वर सोनवानी को उसके बेटे गिरिस सोनवानी और पत्नी लक्ष्मी बाई ने मौत के घाट उतार दिए, दोनो मां बेटे ने मिलकर लाठी डंडे और पत्थर से पीट पीटकर कर गंगेश्वर की हत्या कर दी। जिसका शव गंभीर हालत में गांव के शिव मंदिर के पुलिया के नीचे पड़ा मिला। ग्रामीणों ने देर रात पुलिस को इसकी सूचना दी, वही

लहूलुहान गंगेश्वर सोनवानी को देवभोग अस्पताल में भर्ती करने के बाद डॉक्टरों ने गंगेश्वर को मृत घोषित कर दिया। मामले की जांच कर रहे थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने बताया की मृतक के सिर से लगातार काफी खून बह रहा था, ज्यादा खून बहने के कारण उसकी मौत हो गई। मामले में मृतक की पत्नी लक्ष्मी बाई सोनवानी 50 वर्ष और बेटा गिरीश सोनवानी पुत्र 24 वर्ष को पारिवारिक विवाद होने से घटना समय 7:30 रात में घटना स्थल शिव मंदिर पुलिया के पास दोनो आरोपी को हिरासत में लिया गया है। वही, आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे कार्यवाही किया जा रहा है।