दुर्ग में निःशुल्क नियमित योगाभ्यास केंद्र का शुभारंभ ज्ञानेश शर्मा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ योग आयोग के मुख्य आतिथ्य में किया गया।**शुभारंभ कार्यक्रम में दुर्ग के पूर्व पार्षद एवं एल्डरमैन राजेश शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप उपस्थित रहे।*दिनांक 06 अक्टूबर 2023 को छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा निःशुल्क नियमित योगाभ्यास कार्यक्रम के अंतर्गत दुर्ग के वार्ड क्र. 51 बोरसी दुर्ग वार्ड क्र. 52 न्यू आदर्श नगर दुर्ग में 54,55 वें तथा वार्ड क्र. 46 ओम्कारेश्वर मंदिर के पीछे जिम क्लब पद्मनाभपुर दुर्ग में 56 वें नि:शुल्क नियमित योगाभ्यास केन्द्र का शुभारंभ ज्ञानेश शर्मा
अध्यक्ष छत्तीसगढ़ योग आयोग के मुख्य आतिथ्य में किया गया।इस अवसर पर माननीय अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा ने कहा कि योगाभ्यास केंद्र के माध्यम से राज्य में चिकित्सा के साथ-साथ योग के माध्यम से शारीरिक एवं मानसिक रूप से नागरिकों को स्वस्थ जीवन शैली तथा प्रतिदिन योग करने हेतु प्रोत्साहित करते हुए योग प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में अभ्यास कर इसे अपने जीवन की नियमित दिनचर्या में सम्मलित करने की अपील की।इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप मे पूर्व पार्षद एवं एल्डरमैन राजेश शर्मा, श्री एम एल पाण्डेय सचिव छत्तीसगढ़ योग आयोग, रविकांत कुम्भकार प्रभारी अधिकारी, कमलेश शर्मा, अशोक शर्मा, संतोष उपाध्याय, संजीव श्रीवास्तव, रामभाऊ, दीप्ति शर्मा, नीलमणि शुक्ला खेमचंद साहू , प्रेमनाथ वर्मा योग साधक सुश्री जानकी सिन्हा, श्रीमती स्निग्धा शर्मा, सुश्री भूमिका उपाध्याय सहित शहर के गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।इस निःशुल्क नियमित योगाभ्यास के संचालन योग प्रशिक्षक सुश्री जानकी सिन्हा द्वारा वार्ड क्र. 51 महावीर खेल मैदान बोरसी दुर्ग, श्रीमती स्निग्धा शर्मा द्वारा वार्ड क्र 52 न्यू आदर्श नगर दुर्ग तथा सुश्री भूमिका उपाध्याय द्वारा वार्ड क्र. 46 ओम्कारेश्वर मंदिर के पीछे जिम क्लब पद्मनाभपुर दुर्ग में प्रातः 06:00 से 07:30 बजे किया जाएगा।