प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन जलप्रदाय कौही-रानीतराई का भूमिपूजन संपन्न


15 करोड़ 42 लाख की लागत से होगा निर्माण

रानीतराई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन जल प्रदाय योजना के तहत रानीतराई में खारुन नदी तट स्टेप डेम के पास बनने वाले समूह जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन संपन्न हुआ। जिसमें रानीतराई के आसपास 14 ग्रामों रानीतराई, कोही, बोरेंदा,केसरा , तरीघाट ,भनसूली , जरवाय , असोगा ,खर्रा ,बरबसपुर, रेंगाकटेरा, झाड़मोखली, पाहंदा ,डिडगा को जल प्रदान किया जाएगा। जिसमें इंटरटेक वेल जल शुद्धीकरण संयंत्र एम बी आर पाइपलाइन लगभग 42 किलोमीटर, विद्युत सब स्टेशन, शासकीय क्वार्टर का निर्माण 15 करोड़ 42 लाख की लागत से निर्माण होगा ,आज भूमिपूजन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉक्टर एचपी साहू सांसद प्रतिनिधि,श्रीमति सुआंजना चक्रधारी उपसरपंच ,श्रीमति शिवकुमारी साहू , श्रीमति सरोज साहू ,श्रीमति ममता पारधी ,श्रीमति राधिका पारधी ,मल्लू कश्यप पुनाउ यादव , जीवधन ठाकुर, एम ए खान सहायक अभियंता पी एच ई पाटन , ठेकेदार मेसर्स इंटरप्राइजेस अंबिकापुर अर्पित दीक्षित , नैनीत केडिया सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *