पाटन। विकास खण्ड पाटन के ग्राम अचानकपुर में सर्व मानव जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति के तत्वावधान में सिक्लिंग, थैलेसीमिया, ब्लॅड कैंसर से पीड़ित बच्चों के लिए स्वैच्छिक रक्तदान एवं निःशुल्क रक्त जांच परीक्षण व स्वास्थ शिविर का आयोजन 8 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से 4 बजे तक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला परिसर अचानकपुर में आयोजित किया गया है। उक्त जानकारी पप्पू कुमार साहू ने दी है।