पाटन / मटंग में भव्य डी जे डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया! कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती डेगेश्वरी वर्मा सरपंच ,अध्यक्षता पोशुराम निर्मलकर पूर्व मंडी सदस्य , विशिष्ट अतिथि डुलेश्वर प्रसाद साहू अध्यक्ष परि.साहू संघ तेलीगुंडरा, अमित हिरवानी जिला अध्यक्ष आप पार्टी,रमेश वर्मा की उपस्थित रहे! ज्ञात हो डांस प्रतियोगिता में 22 प्रतिभागियों ने भाग लिया! जिसमें प्रथम पुरस्कार वर्षा अग्रवाल 1501 रुपए, द्वितीय पुरस्कार ओमकेश्वर यादव 1101रूपये , तृतीय पुरस्कार रिया देवांगन 701रूपये को मिला! साथ ही बेस्ट गीत का पुरस्कार लक्ष्मण गायकवाड़ एवं बेस्ट डांसर शालनी यादव को मिला! मंच संचालन युमन साहू और मनोज साहू के द्वारा किया गया!कार्यक्रम में ध्वनि प्रसारण एस.आर.डीजे तथा लाइट व्यवस्था रूपचंद देवांगन के द्वारा किया गया! कार्यक्रम के निर्णायक सूरजभान बघेल,धर्मेंद्र बंछोर,खेमलाल निर्मलकर,पीलू राम साहू रहे! इस अवसर पर अध्यक्ष गुलशन यादव,राजू लेंजवार, तुषार बारले, लिकेश यादव जितेंद कोसरे,राहुल, हर्ष साहू,ओम कुमार साहू,हरीश, टेमन, संदीप,रिंकू,बाबी,रूपेश, गिरीश, सुबु, हुमेश साहू,कुलदीप, केवलचंद, दानेश ठाकुर, हेमराज साहू, धर्मराज,अज्जू साहू,राकेश सहित सदस्य गण उपस्थित रहें!