खबर हेमंत तिवारी छुरा /गरियाबंद जिले के छुरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत जरगांव के आश्रित ग्राम रवेली के रहने वाला जवान राजेश पिता नोहरू ध्रुव 30 वर्ष शहीद हो गया है।जो सीआरपीएफ की 209 बटालियन में जवान था। घर में दो भाई और एक बहन है घर का दूसरा बेटा था राजेश जो कुछ साल पहले सीआरपीएफ में जवान था।जो झारखंड के पश्चिम भूम जिला में पदस्थ था। जो एक आईडी ब्लास्ट चपेट में आने से शहीद हो गए हैं जिनका पार्थिव
शरीर शुक्रवार को ग्राम रवेली पहुंचेगी वही खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया।हालाकि यह जानकारी परिवार वाले को नहीं दी गई है। ताकि सदमा न लगे। बताया जा रहा है। लगभग दो साल पहले ही लव मैरिज किया था।और शहीद जवान की पत्नी लगभग 6 माह की गर्भवती है ।अंचल में शहीद जवान को सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी जा रही है ।साथ ही इस खबर से गांव सहित अंचल में शोक की लहर दौड़ गई।