NOPRUF संगठन में राष्ट्रीय आई टी सेल के प्रभारी बने विवेक शर्मा

*छुरा @@शालेय शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री , छत्तीसगढ़ी सरयूपारीण ब्राम्हण महासंघ के प्रदेश संगठन मंत्री आध्यात्मिक संग्रहालय गौरव पथ राजिम के संचालक एवम प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सदस्यश्री विवेक कुमार शर्मा जी को राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी रावत ,राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र दुबे व राष्ट्रीय कार्यकारणी के अनुशंसा से NOPRUF संगठन का राष्ट्रीय आई टी सेल प्रभारी बनाया गया है।NOPRUF भारत सरकार से मान्यता प्राप्त(राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा संगठन )जिसमें भारत सरकार के लगभग 24 लाख केंद्रीय कर्मचारी हैं तथा राज्य सरकार के लगभग 61लाख 19 हजार 9सौ कुलमिलाकर 85 लाख सरकारी कर्मचारी हैं तथा निजी प्राइवेट कॉरपोरेट सेक्टर के लगभग 29 लाख कर्मचारी है इस प्रकार कुल मिलाकर 1करोड़ 14लाख कर्मचारियों के राष्ट्रीय संगठन का राष्ट्रीय आई टी सेल प्रभारी बनाया गया है। इस उपलब्धि के लिए पूरे देश व छत्तीसगढ़ विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं सहित भारत भर के विभिन्न संगठनों ,शुभचिंतकों परिवार जनों , मित्रगणों द्वारा बधाई एवम शुभकामनाएं दी जा रही है कि 28सितंबर से 01अक्टूबर तक देहरादून प्रवास से राजिम वापस आने के बाद 02अक्टूबर को उनके भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है।इस परिप्रेक्ष्य में विवेक शर्मा जी ने कहा कि पूरे भारत में 01नवंबर 2004 के बाद पुरानी पेंशन योजना को बंद कर नई पेंशन योजना NPS लागू की गई जो कर्मचारियों एवम उनके परिवारजनों के लिए कतई हितकर नहीं है क्योंकि 25वर्ष व उससे ज्यादा सेवा देने के बाद उनको पेंशन का सही लाभ NPS प्रणाली से नही मिल पाता । इसी के लिए पूरे देशभर में पुरानी पेंशन बहाली के लिए NOPRUF संगठन द्वारा देशव्यापी आंदोलन चलाया जा रहा है उसी का परिणाम है कि छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में पुरानी पेंशन बहाली की गई है हालांकि उसमें भी सुधार की आवश्यकता है जैसे छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग में सांविलयन प्राप्त शिक्षकों की प्रथम नियुक्ति से गणना कर पेंशन लाभ व पूर्ण पेंशन के लिए समय सीमा 33वर्ष की जगह 20वर्ष करने की मांग आदि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *