रायपुर। विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस ने लोकसभावार, जिलावार और विधानसभा प्रभारियों की नियुक्ति की है. कांग्रेस ने 11 लोकसभा के लिए 22 प्रभारियों की नियुक्ति की है. 33 जिलों के लिए 40 प्रभारी नियुक्त किया है. वहीं 90 विधानसभा के लिए 90 प्रभारी नियुक्त किए गए हैं.
रायपुर लोकसभा प्रभारी- प्रतिमा चंद्राकर और दीपक दुबे
दुर्ग लोकसभा प्रभारी- गिरीश देवांगन और जितेंद्र साहू
महासमुंद लोकसभा प्रभारी- दीपक मिश्रा और सकलेन कामदार
राजनांदगांव लोकसभा प्रभारी- शाहिद खान और पीआर खूंटे
कांकेर लोकसभा प्रभारी- रवि घोष और बीरेश ठाकुर
बस्तर लोकसभा प्रभारी- नीना रावतिया और यशवर्धन राव
कोरबा लोकसभा प्रभारी- प्रशांत मिश्रा और दिवतेंद्र मिश्रा
रायगढ़ लोकसभा प्रभारी- वासुदेव यादव और चुन्नीलाल साहू
जांजगीर-चांपा लोकसभा प्रभारी- सुमित्रा घृतलहरे और चन्द्रशेखर शुक्ला
बिलासपुर लोकसभा प्रभारी- सीमा वर्मा और कन्हैया अग्रवाल
सरगुजा लोकसभा प्रभारी- फुलकेरिया भगत और जेपी श्रीवास्तव.