ब्रेकिंग न्यूज़ बेमेतरा : आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर से वर्चुअल कार्यक्रम में बेमेतरा ज़िले के विभिन्न 184.0747 करोड़ रुपये के 156 कार्यों भूमिपूजन और 120.0203 करोड़ रुपये के 47 कार्यों का लोकार्पण किया। वही 108 हितग्राहियों को जिन्होंने विभिन्न चिटफ़ंड कम्पनी में राशि लगायी इन हितग्राहियों को 34 लाख 34 हज़ार 684 रुपये की वापसी / अंतरित की। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से हितग्राही श्रीमती सरस्वती साहू और गौकरण साहू ने बात की और राशि वापसी के लिए धन्यवाद दिया। संयुक्त ज़िला कार्यालय कलेक्ट्रेट बेमेतरा से संसदीय सचिव विधायक नवागढ़ श्री गुरुदयाल सिंह बंजारे, विधायक बेमेतरा श्री आशीष छबड़ा,कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता सहित अपर कलेक्टर, जनप्रतिनिधि चिटफंड के हितग्राही वीडियो कन्फ़ेंसिंग के ज़रिये जुड़े।