खबर हेमंत तिवारी
छुरा/ गरियाबंद जिले के सरकारी स्कूलों में शिक्षको की कमी और अववस्था को लेकर पूरे जिले में तालाबंदी एक प्रथा बन ता जा रहा है सड़क किनारे के स्कूलों में शिक्षको का टोटा है ।और अंदरूनी हिस्से के स्कूलों में शिक्षको की भारी कमी है ।तथा शिक्षा व्वस्था को लेकर ब्लॉक और जिले में बैठे जिम्मेदार हल नही कर पा रहे है इसी तरह आज 11 बजे से एकलव्य विद्यालय छुरा के पैदल जा रहे छात्रों की सूचना से प्रशासन में हड़कंप मच गया और कलेक्टर के निर्देश पर पहुंचे जिले के अधिकारी,एसडीएम व जिला शिक्षाधिकारी के समझाइस के बाद बसों व कार से बच्चों को विद्यालय लाया गया और इस अवस्था को लेकर बच्चों के साथ विद्यालय में अधिकारी बैठक कर रहे है। ये बच्चे छुरा से 30 किलोमीटर दूर गरियाबंद जिला मुख्यालय कलेक्टर को आवेदन देने पैदल जा रहे थे । बता दे की इससे पूर्व में भी ये बच्चे सड़क पर चक्का जाम कर चुके है और इन्ही अव्यवस्था को लेकर एक बार फिर हल्ला बोले है। अब देखना होगा की यहां की एसी अयवस्था क्या क्या है जिसको लेकर अपने भविष्य संवारने आय इन बच्चो को पैदल चलकर शिकायते करनी पड़ रही है।