संजय नगर बेटी बचाओ मंच ने मायका के तीजा उपवास से लौट कर अपने संस्मरण को आपस में शेयर किया

रायपुर ,बेटी बचाओ मंच संजय नगर की महिलाओं ने मायके में तीज मना कर अपने ससुराल वापसी पर आज संजय नगर बेटी बचाओ मंच के अध्यक्ष संजना तिवारी के निवास में एकत्र हुए। मंच के प्रदेश अध्यक्ष ललित मिश्रा तथा अमलेश्वर परिक्षेत्र अध्यक्ष स्वरा मिश्रा की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में पदाधिकारियो ने मायके मे तीजा के अपने संस्मरण को शेयर किए। मायका में भाई-बहनों, सहपाठियों, मित्रों के साथ मुलाकात कर बचपन में खेलकूद, तालाब में तैरना, नोक झोक ,पेड़ों पर चढ़ना व अन्य पुरानी यादों को ताजी कर अपने संस्मरण को सुनाए। इससे पूर्व महिलाओं ने शिव पार्वती तथा नंदी के रूप में मिट्टी के बैल का पूजन किया । प्रसाद के रूप में अपने साथ लाए छत्तीसगढ़ी व्यंजन ठेठरी, खुरमी, बबरा,अईरसा को एक दूसरे को शेयर कर खुशियां मनाए। महिलाओं ने तीजा पर छत्तीसगढ़ी गीत में समूह नृत्य कर काफी एंजॉय किया। प्रदेश अध्यक्ष ललित मिश्रा तथा स्वरा मिश्रा ने तीजा के महत्व को विस्तार से बताया । पदाधिकारी केजई साहू, कावेरी साहू, लक्ष्मी यादव, डागेश्वरी साहू, लता पवार, शशि साहू तथा ऊषा विश्वकर्मा ने अपने संस्मरण सुनाए ।अंत में अखंड सौभाग्य की कामना के साथ संजना तिवारी ने सुहाग सामग्री के रूप में सभी सुहागिनों को चूड़ी, सिंदूर, बिंदी, आलता, मेहंदी आदि भेंट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *