पाऊवारा के 2 खिलाड़ियो का चयन इंडिया खो खो केम्प के लिए

  • गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने दी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं


रोशन सिंह@उतई।ग्राम पाऊवारा के जय हिंद आजाद स्पोर्ट्स क्लब पाऊवारा के 2 खिलाड़ी उमा साहू और छत्रपाल साहू का चयन इंडिया खो खो केम्प के लिए हुआ है । ये दोनों खिलाड़ी दिल्ली में 23 सितंबर 2023 से 9 अकटुबर 2023 तक इंडिया खो खो राष्ट्रीय केम्प में भाग लेंगे । जिसमे पूरे भारत देश के अलग अलग राज्यो से खिलाड़ियो का चयन नेशनल खो खो गेम्स के आधार पर हुआ है छत्तीसगढ़ से 3 खिलाड़ियो का चयन हुआ है जिसमे 2 खिलाड़ी स्पोर्टस क्लब पाऊवारा से है ।उनके मुख्य प्रशिक्षक सुमन लाल साहू ने बताया ग्राम पाऊवारा में 26 जून 2019 से खेल गतिविधियों को संचालित करने के लिए स्पोर्ट्स क्लब ओपन किया गया । आज 4 वर्षों में यहां के खिलाड़ी खो-खो , क्रिकेट , स्विमिंग में 15 से अधिक राष्ट्रीय स्तर और 60 से अधिक राज्य स्तर के खिलाड़ी तैयार हो चुके है । 2023 में ही पाऊवारा के देवेश साहू का चयन खेलो इंडिया खो खो के लिए हुआ था । पाऊवारा क्लब के प्रशिक्षको की मेहनत से आज खो खो में यहां के खिलाड़ियो ने पूरे जिले में एक अलग पहचान बनाया है । यहाँ खेल के साथ साथ शिक्षा , कला , और अन्य गतिविधियों में बच्चे आगे रहते है ।


बहुत ही कम समय मे खो खो में राष्ट्रीय इंडिया केम्प के लिए 2 खिलाड़ियो का चयन होना बहुत बड़ा उपलब्धि रहा है । उमा साहू अभी तक खो खो में 2 नेशनल 5 बार राज्य स्तर वही छत्रपाल साहू खो खो में 1 नेशनल 3 बार राज्य स्तर पर भाग ले चुके है । ये दोनों खिलाडी इंडिया खो खो केम्प दिल्ली में बेहतर प्रदर्शन करते है तो आगे अंतराष्ट्रीय खों खो मैच के लिए चयन होगा ।
दोनों खिलाड़ियो की इस उपलब्धि पर गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू जी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिया। समाजसेवी हर्ष साहू ने दोनों खिलाड़ियो को खो खो राष्ट्रीय केम्प में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए आशीर्वाद प्रदान किया । पाऊवारा क्लब के अध्यक्ष हेमलाल यादव , उपाध्यक्ष राकेश हिरवानी (कृषि सभापति) , सरंक्षक विमल गजपाल ,राजेश साहु अध्यक्ष सहकारी समिति बोरीगारका, होमन साहू , बीरेंद्र साहू ,जागेश्वर साहू , प्राचार्य सुनील यादव, निर्मला हिरवानी , दीपक यादव , सरपंच वामन साहू , उपसरपंच दीपक साहू, पाल सिंह , नारायण साहू , राजेश साहू , पितेश साहू , धर्मेंद्र साहू , दिलीप , गुलाब साहू मुकेश गजपाल, शिवकुमार , चेतन धनकर, छत्तीसगढ़ अमेतच्योर खो खो संघ के अध्यक्ष कमलजीत अरोरा सभी पदाधिकारीगण , सदस्यगण एवं महासचिव तरुण शुक्ला , क्लब के मुख्य प्रशिक्षक सुमन लाल साहू , सहायक प्रशिक्षक संदीप हिरवानी यशोदा साहू सोनू साहू दमेश सोनवानी घनेन्द्र साहू रवि साहू विकास यादव गितांशु साहू प्रदीप डिलेश्वर सभी सरंक्षकगण एवं ग्रामवासियों ने दोनों खिलाड़ी को बधाई और शुभकामनाएं दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *