आसकरण जैन की खबर
जामगांव आर। तीजा उपवास के पहले करू भात की सामूहिक व्यवस्था बहनों के लिए ग्राम औरी कर्मा मंदिर प्रांगण में तीसरा वर्ष भी किया गया।बहनों ने कहा करू भात में भाईयो की स्नेह की अदभुत मिठास का एहसास हमे हो रहा है।मायके आने की ललक हर बहन बेटी को होती है औरी में करुभात सामूहिक आयोजन तीजा में मायके आने की उत्साह को और भी बढ़ा देती है। लालबाज आयोजन बचपन की यादें हुई ताजा,,,,,साइंस पोस्टग्रेजुट लिलेश्वरी साहू ,नीलम यादव ने कहा कि बचपन की पुरानी यादों को ताजा करने का सुंदर अवसर बड़ी आसानी से इस आयोजन में मिलता है। मेल मिलाप का अवसर तो लाजबाब रहा।संस्कार की मिसाल पेश करने में औरी के भाईयो ने प्रेरणादाई भूमिका निभाई है।
आयोजक भाईयो को बहनों से उज्ज्वल भविष्य के लिए दुवा मिलती है। बहनों ने कहा जुग जुग जियो भाइयों फलों फूलो तरक्की करो। बहनों ने समवेत स्वर में कहा करू भात तो बहाना है सभी बहनों को एक मंच पर मिलाने का यह तरीका बड़ा सुहाना है।युवाओं और बोल बम समिति की सराहनीय सहयोग,,,,, ग्राम औंरी में किसी भी बड़े आयोजन में युवा साथी एक साथ मिलकर सहयोग करते हैं। किसी भी कार्यक्रम में भोजन परोसने में बोल बम समिति के युवा साथी हमेशा तत्पर रहते हैं। बोल बम समिति, द्वारिका प्रसाद साहू, सीताराम साहू, योगेंद्र साहू, नीलकंठ साहू,चेलाराम साहू, संतु राम साहू, ढाल सिंह साहू, कमलेश साहू पुलिस, राधेश्याम साहू, सिरेंद्र साहू, संतोष शर्मा, अमित साहू, नोहर, विदेशी, विष्णु प्रसाद,रवि साहू, मनीष कुमार ,बसंत कुमार, गोपाल यादव, निर्मल साहू, रूपचंद ठाकुर, रेखू साहू ,दयालु साहू,पूनम कुमार, तुलेश कुमार साहू,डॉ गुलाब साहू , श्रीमती हेमिन यादव ,रुक्मणी यादव, रामकली यादव आदि का सहयोग सराहनीय रहा।