उतई ।प्रति वर्ष अनुसार नगर पंचायत के कर्मचारियों के द्वारा जल परिसर में पंडित अरविंद शर्मा जी के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित की गई। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष डिकेंद्र हिरवानी मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेंद्र नायक उप अभियंता योगेश्वर सिंह राजपूत पार्षद प्रहलाद वर्मा तोषण साहू वीरेंद्र गोस्वामी सुरता सिंह गढ़े एल्डरमेंन प्रेम नारायण साहू नगर पंचायत कर्मचारी जनक साहू योगेश साहू रविशंकर राजकुमार साहू रमेश साहू रवि पटेल कौशल साहू नंदलाल चौधरी कृष्णकांत लक्ष्मी कांत एवं अन्य कर्मचारियों उपस्थित थे।
नगर पंचायत उतई के जल परीसर में भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति विराजित हुई
