प्रधानमंत्री के जन्म दिवस को युवक कांग्रेस ने बेरोजगारी दिवस मनाया

देवरीबंगला / देश के सबसे असफल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर जिलाध्यक्ष प्रशांत बोकड़े के नेतृत्व मे एवं ब्लॉक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष नोवलदीप गंजीर एवं साथियो के साथ रविवार को गुंडरदेही विधानसभा के देवरी ब्लॉक मे बेरोजगारी दिवस मनाया। युवक कांग्रेस के साथियों ने पकोड़ा तलके बस स्टैंड में युवा बेरोजगारों के साथ विरोध प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष प्रशांत बोकाड़े ने कहां की देश में प्रधानमंत्री झूठ एवं फरेब की राजनीति कर रहे हैं। करोड़ों की संख्या में शिक्षित बेरोजगार गांव गांव में रोजगार की तलाश में बैठे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्र में भाजपा की सरकार गांव, गरीब, किसान, बेरोजगार, युवा एवं महिलाओं को दिगभ्रमित कर रही है। जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री केशव शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन का कोई रिकार्ड उपलब्ध नहीं है। फिर भी देश को भ्रमित करने में लगे हैं। देश में अराजकता की स्थिति निर्मित हो गई है। शिक्षित बेरोजगारों को पकोड़ा बेचने की सलाह देने वाले प्रधानमंत्री को ऐसी बातें शोभा नहीं देती। आज देश को उद्योगपतियों के हाथ में बेचने की साजिश चल रही है। विरोध प्रदर्शन में जनपद सदस्य राजेश साहू, दीपक सिन्हा, कैलाश, प्रतिक, आँशु, विक्की, दामेश्वर सहित सैकड़ो युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *