बच्चों के बीच जन्मदिन मनाने से अलग ही खुशी मिलती है – अजय रोहरा
गरियाबंद लोकेश्वर@सिन्हा । नगर के युवा भाजपा नेता अजय रोहरा ने अपना जन्मदिन गांधी मैदान के वॉलीबाल कोर्ट में छोटे छोटे बच्चों के बीच केक काटकर मनाया। बच्चों ने भी उत्साह के साथ तालियां बजाकर अजय रोहरा को जन्मदिन की बधाई और शुभकामना दी। इस दौरान युवा नेता अजय रोहरा ने कहा कि बच्चों के बीच जन्मदिन मनाने से अलग ही खुशी मिलती है। मेरा सौभाग्य है की आज बच्चो के बीच केक काटने का अवसर मिला। वही उन्होंने बताया कि वॉलीबॉल उनका पसंदीदा खेल है, बचपन से वॉलीबॉल के खिलाड़ी रहे है। आज जब बच्चों को यहां खेलते देखता हूं तो पुराने दिन याद आ जाते है।

इस दौरान कोच सुरज महाड़िक, संजीव साहू ने भी अजय को जन्मदिन की बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से हरीश भाई ठक्कर, मनोज खरे, प्रशांत मणिकपुरी, आशीष शर्मा, अजय दासवानी, संदीप सरकार, गैंदलाल सिन्हा, मनोज कंवर, रितेश यादव, आदित्य यादव सहित बड़ी संख्या में मैदान प्रेक्टिस करने आए बच्चे उपस्थिति थे।