टिकरापारा बेटी बचाओ मंच का तीज मिलन में तीज क्वीन, मेहंदी तथा व्यंजन प्रतियोगिता आयोजित हुए*

रायपुर, टिकरापारा बेटी बचाओ मंच द्वारा तीज मिलन का आयोजन किया गया । मंच के प्रदेश अध्यक्ष ललित मिश्रा के मुख्य अतिथ्य में टिकरापारा उद्यान में आयोजित कार्यक्रम में तीज क्वीन प्रतियोगिता के विजेता -वर्षा कार्तिकेय , उपविजेता संगीता गुप्ता व अंजलि यदु चुने गए। प्रतियोगियों को पारंपरिक श्रृंगार, तीज आधारित प्रश्न उत्तर व रैंप वॉक से प्राप्त अंकों के आधार पर

परिणाम घोषित किया गया। पारंपरिक व्यंजन प्रतियोगिता में प्रथम आशा धीवर , द्वितीय नीतू साहू , तथा तृतीय किरण कर्स घोषित हुए। मेहंदी प्रतियोगिता प्रथम सुप्रिया धुवारे, द्वितीय रीना ठाकुर तथा तृतीय रूपा यदु चुने गए। मेहंदी के प्रतियोगियों को स्थल पर ही 10 मिनट के अंदर मेहंदी लगाने के आधार पर चयन किया गया। श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए के कल्पना राव, मंजु यादव, कुलकर्णी बजाज, तथा जयंती खटकर पुरस्कृत हुए । उक्त अवसर पर आयोजित व्यंजन प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक व्यंजन ठेठरी, खुरमी, खाजा, पीडिया, चौसेला, बबरा, अइरसा फरा, पप्ची, लेकर प्रतियोगी उपस्थित हुए थे । मंच के प्रदेश अध्यक्ष ललित मिश्रा ने विजेताओं को आकर्षक गिफ्ट व सम्मान पत्र देकर पुरस्कृत किया। वहीं परंपरा अनुसार सुहाग के प्रतीक चूड़ी, सिंदूर, आलता, मेहंदी व अन्य श्रृंगार सामग्री भेंट कर उनके अखंड सौभाग्य के लिए मंगल कामना की ।ललित मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *