शासकीय महाविद्यालय पाटन के अंग्रेजी विभाग के द्वारा एम.ए. (अंग्रेजी) के विद्यार्थियों के लिए प्रेरण कार्यक्रम एवं छात्र परिषद के गठन का कार्यक्रम

शासकीय चंदूलाल चंद्राकर कला एवं विज्ञान महाविद्यालय पाटन के अंग्रेजी विभाग के द्वारा एम.ए. (अंग्रेजी) के विद्यार्थियों के लिए प्रेरण कार्यक्रम एवं छात्र परिषद के गठन का कार्यक्रम डाॅ. शोभा श्रीवास्तव, प्राचार्य के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। डाॅ. शोभा श्रीवास्तव ने इस अवसर पर अंग्रेजी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को लगन से शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया। गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. रोहित कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को परीक्षा संबंधी आवश्यक सूचनाएँ प्रदान की। अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष शैलेष कुमार मिश्र ने विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम से संबंधित जानकारियों से अवगत कराया। अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष श्री बी.एम. साहू, आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ प्रभारी डाॅ. साधना रहाटगाँवकर, वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष श्री प्रवीण जैन, अंग्रेजी विभाग के श्री मनमोहन साहू एवं सुश्री अंजली सिंह ने भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। स्नातकोत्तर (अंग्रेजी) के विद्यार्थियों के लिए विद्यार्थी परिषद का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष गोपीचंद देवाँगन, उपाध्यक्ष सुश्री भूमिका यादव, सचिव शुभम कुमार एवं उप सचिव सुश्री हेमवर्षा निषाद बनाये गये। विद्यार्थियों में से गौरव जोशी एवं युवराज साहू ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन सुश्री रागिनी, सहायक प्राध्यापक (अंग्रेजी) के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *