एक वर्ष से अपनी मांगों को लेकर ठेकेदार का चक्कर लगा रहे सोनपुर वासियों को ओएसडी के पहल के बाद ठेकेदार हनुमान जी एवं रावण की प्रतिमा बनाने को हुआ तैयार

  • news24carate वेब पोर्टल पर प्रमुखता के साथ हुआ था खबर का प्रकाशन


       
पाटन
। विकासखंड पाटन मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर खारुन नदी के तट पर बसे ग्राम सोनपुर के ग्रामीण पिछले एक वर्ष पहले से सोनपुर से सिपकोंहा मार्ग में चौड़ीकरण में हटाए गए दशानन रावण की मूर्ति एवम हनुमान जी का मंदिर पुनर्निर्माण करके देने का वायदा ठेकदार के द्वारा किया गया था।पर एक साल के अंतर्गत कई बार मांग करने पर लोक निर्माण विभाग एवम ठेकेदार ने पुनर्निर्माण में रुचि नहीं दिखाई। खबर का प्रकाशन वेब पोर्टल news24carate पर प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया गया था।

कुछ दिन पूर्व ग्राम बैठक में लोक निर्माण विभाग में धरने की बात तय हुआ फिर बुजुर्गो के सलाह पर मुख्यमंत्री के ओ एस डी आशीष वर्मा के समक्ष अपनी मांग रखने का निर्णय हुआ सोनपुर ग्राम के निवासी मुख्यमंत्री भिलाई निवास जाकर ओ एस डी आशीष वर्मा , मुख्यमंत्री के सुपुत्र चैतन्य बघेल के पास ठेकेदार द्वारा किए गए वादा खिलाफी की जानकारी दिया जिस पर ठेकेदार को रावण की मूर्ति एवम हनुमान जी की मूर्ति बनाने निर्देश दिया जिस पर दो दिन बाद ही 17 सितंबर ठेकेदार ग्राम वासियों से मिलकर निर्माण कार्य में लगने वाले सामग्री की जानकारी लेकर शीघ्र बनाने आस्वस्त किया। आज ठेकेदार से मिलने वाले ग्राम वासियों उप सरपंच निषाद,सरपंच प्रतिनिधि टुम्मान सिरमौर, खुमान सिंह,रामुराम चक्रधारी, कृष्णा निषाद, किशन यादव, परदेशी कुंभकार, छन्नू निषाद, घनशयम उपस्थित रहे।
    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *