उतई।तहसील साहू संघ दुर्ग ग्रामीण परिक्षेत्रीय संघ खोपली एवं ग्रामीण साहू समाज मंचादुर के सयुंक्त तत्त्वाधान में समाज रत्न दाऊ उत्तम साव जी का 44 वां संस्मरण दिवस का आयोजन ग्राम मंचादुर में किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोक निर्माण, कृषि, गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व पर्यटन विभाग मंत्री छ.ग. शासन ताम्रध्वज साहू थे।अध्यक्षता नंदलाल साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ दुर्ग, विषेश अतिथि जिला-दुर्ग अति विशिष्ठ अतिथि रमशीला साहू , पूर्व केबिनेट मंत्री छ.ग. शासन डॉ.दयाराम साहू ,पूर्व विधायक गुण्डरदेही ,अश्वनी साहू , अध्यक्ष कृषि उपज मंडी दुर्ग,जागेश्वर साहू , पूर्व मंत्री म.प्रदेश शासन पूर्व अध्यक्ष साहू संघ म.प्र. , डिकेन्द्र हिरवानी अध्यक्ष नगर पंचायत उतई जगदीश दीपक , सदस्य कृषक कल्याण बोर्ड छ.ग. शासन खिलावन सिंह साहू , उपाध्यक्ष प्रदेश साहू संघ छ.ग. कृष्णा साहू , उपाध्यक्ष जिला साहू संघ दुर्ग दिव्या कलिहारी उपाध्यक्ष जिला साहू संघ दुर्ग देवश्री साहू , संयोजिका महिला प्रकोष्ठ जिला साहू संघ दुर्ग मुकेश साहू , संयोजक युवा प्रकोष्ठ जिला साहू संघ दुर्ग लेखन साहू , सदस्य जनपद पंचायत दुर्ग दिलीप साहू सरपंच ग्राम पंचायत मंचान्दुर उपस्तिथ थे। इस अवसर पर मंत्री श्री साहू ने दाऊ उत्तम साव जी को प्राणम करते हुऐ कहा की समाज मे बुराई को दूर करे समाज को एक नई ऊंचाई तक ले कर जाएं जिस तरह से पूर्व में अध्यक्ष रहे है उनके नेतृत्व में क्षेत्र में अनेक कार्यक्रम हुआ है जिनके फलस्वरूप समाज में बहुंत सारी उपलब्धि मिली है साथ ही न्याय प्रकोष्ट में भी कई समस्याएं हल हुई है और आगे भी होता रहेगा। समाज के अथक प्रयाश से ग्राम मंचादुर में हमारे समाज के गौरव स्व. दाऊ उत्तम साव के नाम का नामकरण महाविद्यालय का नाम हुआ । समर्पित भाव सेवा से काम करे। समाज के विकास के लिये आप सभी जुड़कर सघठन को मजबूत करें।
इस अवसर तहसील स्तरीय तीज मिलन का कार्यक्रम , रक्तदान शिविर,प्रतिभा सम्मान साथ ही नवनिर्मित भवन परिक्षेत्रीय साहू संघ खोपली ग्राम मंचादुर का लोकार्पण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।इस अवसर युवा प्रकोष्ठ सहयोजक डालेश साहू के नेतृत्व व जिला चिकित्सालय दुर्ग के सहयोग से 17 यूनिट ब्लड युवाओं द्वारा एकत्रित किया गया। समाज की महिलाओ द्वारा तीज मिलन समारोह आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने बड़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर महिलाओ द्वारा पिठुटूल,घड़ा में डाल डालना,कुर्सी दौड़,मेंहदी प्रतियोगिता,सोलह सिंगार,कलश सजावट सहित अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।इस मौके पर दाऊ उत्तम साव के परिजनों का सम्मान किया गया।कार्यक्रम का मंच संचालन तहसील साहू संघ के उपाध्यक्ष दया राम साहू ने किया। इस अवसर पर तहसील साहू संघ अध्यक्ष पी आर साहू , महासचिव उमाशंकर साहू , उपाअध्यक्ष दया राम साहू,द्वारिका साहू,श्रीमती सुशील साहू,संयोजिका महिला प्रकोष्ठ संयोजक युवा प्रकोष्ठ लक्ष्मी साहू , डा पिलेश्वर साहू,जामवंत गजपाल,सुभाष साव,राजेश साव सहित सभी परिक्षेत्रिय अध्यक्ष गण,पदाधिकारी एवं समाज के सद्स्य गण उपस्थित रहेंगे।युक्त जानकारी तहसील साहू संघ के मीडिया प्रभारी राजेंद्र साहू ने दी।