शिक्षक मोहित कुमार शर्मा को मिला राज्य स्तरीय शिक्षक प्रतिभा सम्मान

पाटन। छत्तीसगढ़ शासन के केबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के साथ कबीरधाम जिले स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ शिक्षा विभाग समस्त अधिकारियों के पावन उपस्थिति मे प्राप्त हुआ।
श्री शर्मा के शैक्षिक शुरुआत एक शिक्षकीय विद्यालय मे सहायक शिक्षक के रूप वर्ष 1993 से प्रारंभ हुआ । आप अपने विद्यालय मे शाला संवर्धन के साथ – साथ अच्छे शिक्षा के लिए सदैव प्रयास करते हुए बसाहट के शत प्रतिशत बच्चों के नामांकन ,ठहराव पर जोर देते रहे ।
सर्व शिक्षा अभियान में प्रारंभ से लेकर लगभग सोलह वर्षों ब्लाक अकादमिक समन्वयक के रूप में कार्य करते हुए डी.ग्रेड मे आने वाले विद्यालयों का शैक्षिक अध्ययन कर जिला मे प्रथम एवं राज्य में तीसरे स्थान पर रहे ।
पाटन विकास खंड के अनेक विद्यालयों में सामुदायिक सहभागिता मे नवाचारी पहल विषय पर क्रियात्मक अनुसंधान कर आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के साथ बच्चों के शैक्षिक विकास मे पालको को हिस्सा बनाने का प्रयास आपने विविध आयोजन सह शिविर के माध्यम करते रहे हैं ।
अभी अपने विद्यालय में समस्त शिक्षकों के सहयोग से एक अच्छा वातावरण निर्माण करते हुए विद्यालय को प्रिंट रिच वातावरण ,स्मार्ट क्लास रूम ,के परिकल्पना स्थानीय जनप्रतिनिधियों, समाज के व्यक्तियों साथ मिलकर विद्यालय के सार्वागीण विकास मे समाज की भूमिका पर समेकित प्रयास करते हुए भाषा सीखने में रचनात्मक पहल के साथ विविध अवसर पर बच्चों के सृजनात्मक विकास पर कार्य करते हुए सामाजिक, सांस्कृतिक विकास पर बल देते आ रहे हैं ।
आप संपूर्ण उत्तर,सतत साक्षरता ,सीखना सिखाना अभियान से लेकर आज तक कुशल प्रशिक्षक के रूप में सेवा देते आ रहे हैं । साथ ही राज्य जिला स्तरीय लेखन कार्यशाला में भी सहभागिता देते आ आ रहें है ।
आप मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण ज्ञानदीप के साथ जिला युवा पुरस्कार ,सृजन शिक्षक सम्मान, विधानसभा स्तरीय प्रतिभा सह शिक्षक सम्मान, सीप मानस संस्था द्वारा शिक्षक सम्मान , राज्य स्तरीय तरुभूषण अवार्ड, लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड के आलावा सैकड़ों संस्था द्वारा शिक्षण, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में सहभागिता के लिए सम्मानित है ।
इस सम्मान के लिए जिला खंड संकुल के अधिकारियों के साथ अनेक शिक्षकों, मित्रों एवं परिजनो ने बधाईयां सह स्नेहिल आशिर्वाद दिए हैं जिसके लिए मोहित कुमार शर्मा ने सबके प्रति आभार प्रगट किए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *