आज शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम चरोदा भिलाई 3 के अंतर्गत वार्ड 40 गनियारी में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न मौसमी बीमारियों से पीड़ित 65 लोगों का चिकित्सकों द्वारा इलाज कर निशुल्क दवा वितरण किया गया बीईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि स्वास्थ्य मेला हर माह 14 तारीख़ को आयोजन का प्रमुख उद्देश्य हितग्राहियों को सभी रोगो का समाधान,दवा ओर आवश्यकता पड़ने पर टेलीमेडिसिन के माध्यम से ब्लाक ओर जिला के विशेषज्ञ द्वारा उनकी चर्चा कराकर इलाज जमीन स्तर पर उपलब्ध कराना है जिसमें मरीजों को जिला अस्पताल व विकास खंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाने आने से मरीज बच जाते हैं आज 05 मरीज ब्लड प्रेशर,10 कमर दर्ज, 06 मरीज बुखार ओर 15 लोगों हाथ पैर दर्द , सर्दी ज़ुकाम जैसी समस्या से पीड़ित रोगी थे जिनका उपचार किया गया है वहीं आए हूए मरीजों को स्वास्थ्य जीवन शैली के लिए फिजियोथैरेपिस्ट दीपमाला चंद्रकार ने सुबह-शाम योगाभ्यास करने की आसान विधि बताकर रोगो के नियंत्रण के लिए प्रतिदिन व्यायाम करने कहा चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपाली अग्निहोत्री ने लोगों महिलाओं से सफेद पानी, मासिक धर्म पर अनियमित होने ,पेडू दर्द पर चिकित्सकों से उपचार करने, स्वच्छ सेनेटरी नेपकिन उपयोग एंव उसका निष्पादन बायोमेडिकल वेस्ट अनुसार करने सलाह दी है कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम एल एच व्ही श्रीमती आर विश्वास श्रीमती ए दत्ता श्रीमती भोज बाई, संजय सेन, विक्रम, मितानिन बेबी ठाकुर, बिंदेश्वरी उपस्थित रहे
शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत गनियारी में स्वास्थ्य मेला का आयोजन
