उतई ।नगर के प्रमुख सड़कों पर बैठने वाले मवेशियों की धर पकड़ नगर पंचायत उतई के प्लेसमेंट कर्मचारियों द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेंद्र नायक के दिशा निर्देश में कर रहे है।नगर के कर्मचारी पशुओं को पकड़ने अलसुबह ही लग जाते है मवेशियों को गाड़ी के माध्यम से नगर के गोठान में ले जाते है।पशु क्रूरता नियम को ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों द्वारा पशु को पकड़ते है।मवेशी मालिको को नोटिस जारी भी किया जाएगा उसके बाद नगर पंचायत द्वारा मालिको से पांच सौ से दो हजार रुपए तक जुर्माना भी लिया जाएगा।नगर के बाजार चौक,नेवई पारा,इंदिरा नगर,सद्भावना चौक के अलावा अन्य जगहों से पशुओं को पकड़ कर गोठान ले जाया गया।
उतई नगर में सड़कों पर बैठने वाले मवेशियों की धर पकड़ जारी
