खबर हेमंत तिवारी पांडुका /समीप ग्राम पंचायत अतरमरा में 75 वर्षीय अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार साधु राम निषाद 75 वर्षीय घर के बाडी में ही फांसी के फंदे पर झूल गया ।घटना लगभग 1 बजे के आसपास का बताया जा रहा है।सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार साधु राम राशन लेने 11 बजे राशन दुकान गया था वहां से आने के बाद फंदे पर झूल गया ।घर में साधु राम का बेटा याद राम सोया था ।जब उठकर देखा तो उसका पिता घर में नहीं था और जब बड़ी तरफ झांक कर देखा तो पेड़ पर साधु राम आम के पेड़ में फांसी के फंदे पर झूल रहा था । बता दे कि लगभग 6 महीने पूर्व साधु राम की पत्नी की हत्या के मामले में इसके दोनो नाती को पुलिस गिरफ्तार कर ले गई है ।जो अभी इन दोनों जेल में सजा काट रही है और हाल ही में साधु राम द्वारा ही इस केस को वापस लेने और अपने नाती को जेल से निकालने के लिए समझौता के लिए बात चल रहा था । और इस बीच साधू राम द्वारा फांसी पर झूल गया ।ग्रामीण की मदद से परिवार वालों ने पांडुका थाना में जाकर जानकारी दी
जिसके बाद मौके पर पाण्डुका पुलिस की टीम पहुंच गई है।जो आगे जांच कर रही है।आगे जांच के बाद यह स्पष्ट हो पाएगा कि इस तरह आत्म हत्या की वजह क्या रही होगी ।बहरहाल यह हत्या है या आत्महत्या पोस्टमार्टम के बाद ही खुलासा होगा।