पाटन। शासकीय चंदूलाल चंद्राकर कला एवं विज्ञान महाविद्यालय पाटन, दुर्ग में रसायन शास्त्र विभाग में रसायन परिषद का गठन किया गया । जिसमे अध्यक्ष धर्मांगन निर्मलकर एवं उपाध्यक्ष पूजा साहू, (एम.एस.सी. III सेमेस्टर), सचिव सुधा साहू, सह सचिव युवराज साहू (एम.एस.सी. I सेमेस्टर) के रूप मनोनीत किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्राचार्या डा शोभा श्रीवास्तव ने सभी नियुक्त पदाधिकारियों को उनके कर्तव्य एवं दायित्वों से अवगत कराते हुए परिषद गठन के लिए व पदाधिकारीयों को बधाई एवं शुभकामनायें दिए। विभागाध्यक्ष श्री जागृत ने विभागीय गतिविधियों में परिषद की उपयोगिता बताई, कार्यक्रम में हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष डा साधना रहटगावकर की उपस्थिति के साथ तथा अन्य प्राध्यापकों एंव विद्यार्थियों की सहभागिता रही । कार्यक्रम का आभार यमन साहू अतिथि सहायक प्राध्यापक ने किया। इस अवसर पर डॉ पोखराज शर्मा, साहित छात्र छात्राये उपस्थित थे।
पाटन कालेज में रासायनशास्त्र परिषद गठित ,,धर्मांगन निर्मलकर बने अध्यक्ष
