सम्बलपुर में धान खरीदी उपकेंद्र खोलने की मांग को लेकर कलेक्टर से मिले अभिषेक शुक्ला

देवरीबंगला / गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को लेकर शासन तक उनकी आवाज बनकर विभिन्न मंचों में मुखरता से अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं जिलापंचायत के पूर्व सभापति ने ग्राम संबलपुर में धान खरीदी उपकेंद्र खोलने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर से मुलाकात कर अपनी बात रखी।सेवा सहकारी समिति खामतराई से संबंधित ग्राम संबलपुर के ग्रामीणों द्वारा धान खरीदी उपकेंद्र संबलपुर में खोले जाने हेतू शासन के समक्ष अपनी मांग लगातार करते आ रहे हैं। किसानों की मांगों को लगातार अनसुना किया जा रहा है। परेशान किसानों ने जब अपनी समस्या जिला पंचायत के पूर्व सभापति अभिषेक शुक्ला को बताई उसके बाद उन्होंने किसानों की सम्बलपुर में धान खरीदी उपकेंद्र खोले जाने की मांग को लेकर कलेक्टर बालोद को किसानों की समस्याओं से अवगत कराया । कलेक्टर बालोद ने किसानों को उचित समाधान करने का आश्वासन दिया। अभिषेक शुक्ला ने कहा कि प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार सिर्फ बयान बाजी में ही व्यस्त है। गांव गरीब किसान परेशान है। उनके साथ सम्बलपुर के पूर्व सरपंच तिजऊराम निर्मलकर,जुम्मन लाल खरे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *