उतई। आदर्श नगर उतई में करगाडीह भाठा के पास एक महिला का शव मिला है। निरीक्षण के पश्चात उतई पुलिस ने प्रथम दृष्टया महिला की हत्या होने की आशंका जताई है फिलहाल पुलिस द्वारा पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।
उतई थाना प्रभारी कपिल देव पांडेय ने बताया कि आज सुबह 6 के करीब डायल 112 को आदर्श नगर करगाडीह भाटा के पास एक महिला के शव पड़े होने की सूचना प्राप्त हुई थी। पुलिस ने स्थल पहुंचकर अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान महिला के गले में चोट के निशान पाए गए जिसके कारण उसकी हत्या की आशंका है। मृतका जमुनाबाई गोस्वामी पति रुद्र गोस्वामी (32 वर्ष) आदर्श नगर उतई में अपने बड़ी बहन की बेटी के साथ रहती थी। उसका विवाह उड़ीसा में हुआ था मृतका के तीन बच्चे भी हैं। मृतका पति से अलग होने के बाद से उतई में रह रही थी। तीनों बच्चे अपने पिता के साथ रहते हैं। पुलिस के द्वारा पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है तथा साक्ष्य के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा फिलहाल मर्ग कायम कर उतई पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही है।