भूपेश है तो भरोषा है… के साथ पंचायत सचिवों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सौंपा ज्ञापन

( बजट घोषणा, एरियर्स राशि,हड़ताल अवधि की वेतन की आदेश जारी करने हेतु किया निवेदन )

पाटन। दुर्ग जिला पंचायत सचिव संघ के जिलाध्यक्ष महेन्द्र कुमार साहू ने बताया कि शिक्षक दिवस सम्मान समारोह ग्राम मर्रा (पाटन) में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सौजन्य मुलाकात करके बजट में किये गए घोषणा,लंबित एरियर्स राशि व हड़ताल अवधि की वेतन दिलाने के लिए ज्ञापन (निवेदन पत्र) सौपते हुए मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी पीड़ा रखी। मुख्यमंत्री ने सहजता पूर्वक निवेदन स्वीकार करते हुए अतिशीघ्र आदेश दिलवाने का भरोषा दिलाया गया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बजट सत्र दिनाँक 19 जुलाई 2023 को घोषणा करके पँचायत सचिवों को विशेष भत्ता 15 वर्ष से कम सेवाकाल 2500, 15 वर्ष से अधिक सेवाकाल 3000 व इसके अतिरिक्त पँचायत सचिवों को अर्जित अवकाश,मातृत्व एवं पितृत्व अवकाश,10 लाख तक की उपादान व 05 लाख तक चिकित्सा व्यय प्रतिपूर्ति आदि सौगात देकर आर्शीवाद प्रदान किया गया है परन्तु आजपर्यंत आदेश जारी नही हुआ है पँचायत सचिवों को पूर्ण विश्वास ही नही अपितु पूर्ण भरोषा है कि आदेश अतिशीघ्र जारी होगा। उक्त अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष यशवंत आडिल, जिलाध्यक्ष महेन्द्र कुमार साहू, राजनांदगांव जिलाध्यक्ष रामदुलार साहू, ब्लाक अध्यक्ष नरेश राजपूत, गिरधर वर्मा,गुमान नायक, बिहारी लाल साहू, प्रदीप चन्द्राकर सहित सचिवगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *