कुम्हारी की खुशी सिंह को राज्य पॉवरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में मिला स्वर्ण पदक।-“स्ट्रांग वुमेन ऑफ छत्तीसगढ़” का मिला खिताब

विक्रम शाह की खबर,,,, कुम्हारी। राजनांदगांव में 1सितम्बर से 3 सितंबर तक आयोजित राज्य स्तरीय पॉवरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में शासन द्वारा संचालित स्थानीय जय हनुमान व्यायामशाला की खुशी सिंह ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर “स्ट्रॉन्ग वुमन ऑफ छत्तीसगढ़ चैंपियनशिप” का खिताब भी अपने नाम किया। इसके साथ ही काजल सिंह ने प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त कर राज्य में नगर का नाम गौरवान्वित किया है । वहीं दूसरी ओर पुरुष में अमन सिंह ने भी इस प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया । गौरतलब है कि शासन द्वारा संचालित अत्याधुनिक तकनीकी सुविधाओं से

सुसज्जित जय हनुमान व्यायाम शाला प्रदेश के गिने चुने व्यायाम शालाओं में अपना एक विशिष्ट स्थान रखता है । यूथ आइकॉन चैतन्य बघेल के मार्गदर्शन में नगर एवं आसपास के क्षेत्रों के युवा खिलाड़ी प्रादेशिक प्रतियोगिता के साथ साथ राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं । युवाओं को प्रत्येक क्षेत्र में समय समय पर आर्थिक सहयोग और प्रोत्साहन प्रदान कर अपनी प्रतिभा को निखारने में चैतन्य बघेल का विशेष योगदान रहता है। अबतक इस व्यायामशाला के 15 खिलाड़ियों ने करीब 50 से अधिक पदक जीतकर नगर को गौरान्वित किया है कोच प्रदीप झा के सफल नेतृत्व में ये खिलाड़ी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। विजयी खिलाड़ियों ने विगत दिनों चैतन्य बघेल से सौजन्य भेंट की उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उज्वल भविष्य की कामना की ।—————————————————————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *