रायपुर, संतोषी नगर क्षेत्र के मोतीनगर में आयोजित भागवत कथा सप्ताह के छठवें दिन सर्व ब्राह्मण समाज ने भगवताचार्य पं राजा पांडेय पराशर का धर्म शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया। भागवत कथा में रुक्मणी विवाह कथा अवसर पर समाज के प्रदेश अध्यक्ष ललित मिश्रा ,शहर सचिव नागेंद्र तिवारी, संगठन सचिव डॉ मनोज तिवारी , महिला मंच के मनीषा दीवान सहित पदाधिकारियो ने महाराज श्री का भगवान परशु दुपट्टा , श्रीफल व अभिनंदन पत्र भेंट कर उक्त सम्मान से सम्मानित किया। इस अवसर पर आयोजकों तथा परीक्षित के रूप में उपस्थित गिरधरलाल -शीला पांडेय, मृणाल- भारती पांडेय, रेखा पांडेय, पंकज -मृगया शुक्ला को समाज की ओर से धर्म रक्षा सम्मान से सम्मानित किया गया। ललित मिश्रा प्रदेश /राष्ट्रीय अध्यक्ष