दीपशिखा विद्यालय उतई में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस

रोशन सिंह@उतई।दीपशिखा विद्यालय डुमरडीह, उतई में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शासकीय हायर सेकेंडरी जामगांव से सेवानिवृत शिक्षक श्री मोतीलाल वर्मा जी थे। कार्यक्रम के अध्यक्षता दीपशिखा शिक्षण समिति के सचिव डी एल सिन्हा ने की। सर्वप्रथम विद्यालय में स्थापित मां शारदा की पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं छत्तीसगढ़ महतारी की तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं वंदन कर राजकीय गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । अतिथियों एवं शिक्षकों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया । मुख्य अतिथि का सम्मान के आर सिन्हा, प्रधान पाठक एन के चंद्राकर अंग्रेजी माध्यम के इंचार्ज प्राचार्य शांता सोनवानी एस आर सेन ने शाल श्रीफल एवं पौधे भेंट कर किए तत्पश्चात शिक्षण समिति द्वारा सभी शिक्षकों का भी उपहार भेंट कर सम्मान किया गया तथा विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए सभी अतिथि एवं शिक्षकों को सुंदर पौधा भेंटकर सम्मान की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वर्मा जी ने अपनी वाणी गीता के श्लोक कर्मण्येवाधिकारस्ते मां फलेषु कदाचन से शुरू कर कहा कि हमें सच्ची लगन विश्वास एवं पूरी पुरुषार्थ के साथ काम करना चाहिए। फल की चिंता नहीं करनी चाहिए। कर्म का फल तो मिलना ही है अच्छा कर्म करेंगे तो अच्छा फल बुरा कर्म करें तो बुरा फल। अंत में सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए विद्यार्थियों की सर्वांगीण विकास कर राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भागीदारी देने की बात कही। कार्यक्रम में शिक्षक शांता सोनवानी ,शरणजीत कौर तथा छात्रा कु. शालिनी प्रजापति कु. रांची साहू ने गुरु की महिमा एवं महत्व के बारे में प्रकाश डाला। कार्यक्रम में पालक शिक्षक समिति के सदस्य दामेश्वर साहू चंदा देवी सिन्हा दीपशिखा सिन्हा एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं विद्यार्थी उपस्थित रहे ।विद्यालय के प्राचार्य के आर सिन्हा ने अतिथियों का आभार करते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *