भारतीय जनता युवा मोर्चा दुर्ग ग्रामीण विधानसभा का उतई मंडल में नव मतदाता सम्मेलन संपन्न



रोशन सिंह@ उतई।भाजयुमों प्रदेश के आव्हान पर दुर्ग जिला भाजयुमों के द्वारा भाजयुमों दुर्ग ग्रामीण विधानसभा का नव मतदाता जनसंपर्क अभियान नव मतदाता सम्मेलन संपन्न हुआ।इस कार्यक्रम में स्वागत भाषण भाजयुमों जिला अध्यक्ष जीत हेमचंद यादव,ने दिया,सांसद विजय बघेल ने युवाओं में भरा जोश देश को आगे बढ़ाने में युवा भाई बहन का साथ जरूरी हैं। मोदी जी ने देश के लिए कई प्रकार की योजना लाई हैं।पढ़ाई के क्षेत्र में हो या रोजगार के क्षेत्र में हो आप सबकी पहला वोट कमल फूल को पड़े और देश मे मोदी की सरकार फिर बनें।भाजपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा जब अंतिम संस्कार का स्थान राजनीति तय करती है, तो पॉलिटिक्स से दूरी क्यों| व्यक्ति की मृत्यु के बाद राजनीति तय करती है अंतिम संस्कार का स्थान कार्यक्रम में जितेंद्र वर्मा ने कार्यक्रम में मौजूद युवाओं को कहा जब आप पढ़ाई कर रहे हैं। आप में से बहुत से लोग विद्यार्थी जीवन में हैं। अगर आपसे कोई कहे कि आप राजनीतिक दल के सदस्य बन जाओ तो आपको लगेगा कि हम अभी पढ़ाई करने के दिन दूसरा शिक्षकों का एक वर्ग हमेशा यह बात कहता रहे हैं कि छात्रों को राजनीति से कोई लेना देना नहीं होना चाहिए उनकी अपनी दृष्टि है। लेकिन, मैं यह मानता हूं कि लोकतंत्र में राजनीति ही एक ऐसा प्लेटफॉर्म है। जो हर चीज का निर्णय करने के लिए समर्थ होती है। लोकतंत्र में व्यक्ति का जन्म कहां होगा और मृत्यु के बाद उसका अंतिम संस्कार कहां होगा।यह स्थान तय भी राजनीति के द्वारा ही किए जाते हैं।तो जन्म से लेकर मरण तक हर चीज में जब राजनीतिक का हस्तक्षेप है तो राजनीति से दूरी क्यों रखना चाहिए।जिला महामंत्री ललित चंद्रकार ने संबोधित किया।अच्छे राजनैतिक दल,और प्रत्याशी का चयन करने की क्षमता हर नौजवान में होना जरूरी ललित चंद्रकार ने कहा- राजनीति में जो व्यक्ति संलग्न हों, या राजनीति में संलग्न न हों। तो राजनीति के प्रति उनकी जागरूकता लोकतंत्र को पुष्ट करने के लिए अत्यंत आवश्यक है क्योंकि जब हम मतदाता बन गए हैं। तो मतदाता रहते हुए। राजनीति के प्रति जागरुक होना। राजनीतिक दलों की ठीक से पहचान होना और चुनाव आए तो राजनैतिक दल में कौन प्रत्याशी लड़ रहा है और कौन प्रत्याशी जीतने के बाद दूरदृष्टि को कायम रखते हुए हमारे क्षेत्र का, हमारा और देश का भाग्य बदलने के लिए काम करेगा। इसकी पहचान करना और उसको वोट देना ये क्षमता हर नौजवान में होनी ही चाहिए।तभी हम लोकतंत्र को मजबूत बना सकते हैं और देश को आगे बढ़ाने में निश्चित रुप से योगदान दे सकते हैं।भाजयुमों प्रदेश महामंत्री उपकार चंद्रकार ने कहा है कि सभी नव मतदाताओं एवं युवाओं को संबोधित करते हुए अपना विषय रखा। जिसमें शासन की युवा नीति के संबंध में युवाओं से चर्चा की गई, जहां उन्हें बताया गया कि पूर्व में पारदर्शिता का अभाव, सड़कों का अभाव, अच्छे शिक्षण संस्थानों का अभाव था किंतु किंतु अब हमारे शहर से अन्य नगरों में जाने के लिए शुगम सड़क व्यवस्था है, चयन परीक्षा में पारदर्शिता है और पढ़ने के लिए अच्छे से अच्छे संस्थान उपलब्ध है। अब प्रत्येक वर्ष केवल प्रतियोगिता परीक्षा हेतु फीस पटानी पड़ेगी और वह पूरे साल भर सभी किस्म के प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग ले सकते हैं। पूर्व के मुकाबलेे अधिक से अधिक रोजगार निकल रहे हैं। गरीबों का आवास व आयुष्मान कार्ड 5 लाख तक की इलाज नरेंद्र मोदी ने ही देश का विकास किया हैं।छात्र-छात्राओं ने भी इस नव मतदाता सम्मेलन में अपनी सहभागिता निभाते हुए अपने सुझाव भारतीय जनता पार्टी को दिया गया। कार्यक्रम का संचालन भाजयुमों जिला महामंत्री मनोज शर्मा ने किया,आभार व समापन की घोषणा भाजयुमों उतई मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार यदु ने किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से सांसद विजय बघेल,दुर्ग जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा,भिलाई जिला अध्यक्ष बृजेश बिजपुरिया,जिला महामंत्री ललित चंद्रकार, सुरेंद्र कौशिक,जिला उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी दिलीप साहू,पूर्व कैबिनेट मंत्री जागेश्वर साहू,रमशीला साहू,जिला मंत्री रोहित साहू,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष माया बेलचंदन,भाजयुमों जिला सह प्रभारी अमन यादव,भाजयुमों दुर्ग ग्रामीण विधानसभा प्रभारी अभिषेक सिंह,भाजयुमों उतई मंडल प्रभारी राहुल भट्ट,मंडल अध्यक्ष फत्तेलाल वर्मा,शैलेन्द्र शेंडे,गिरेश साहू,मंडल महामंत्री सोनू राजपूत,पुकेश चंद्रकार,पुरान देशमुख,नरेंद्र निर्मलकर,लिखेश्वर देशमुख,पार्षद सतीश चंद्रकार,भीमसेन सिन्हा,अनिकेत यादव,दानेश्वर यादव,दौलतराम यादव,लक्ष्मीनारायण साहू,चंदु देवांगन, गजेन्द्र कुमार साहू,करण सेन,डुमेश साहू,डिलेश गब्बर साहू,नवाब खान,फलेंद्र सिंह राजपूत,वैभव देवांगन,रूपनारायण शर्मा,अजीत चंद्रकार,अमित चंद्रकार,पूनमचंद सपहा,नवीन सिन्हा,विक्की सोनी,मनीष यादव,संस्कृति वर्मा,शीतला ठाकुर,बिमला,दनेश्वरी देशमुख,बृजमोहन साहू,सोहन रिगरी,रूपेश पारख,चेतन साहू,संतोष सपहा,मानी निषाद, इमरान खान,देवेंद्र यादव,नवाब खान,लता सोनवानी,तन्नू चंद्रकार, सुरेश देशमुख,डॉ अनिल साहू,छबिलाल साहू,सुखीत यादव,लेखुदास साहू,लेखराम साहू,अनूप यादव,सोनू यादव,दानेश्वर यादव,जितेंद्र चंद्रकार,मिथुन चंद्रकार, साहू,वागेश साहू,भागवत ढीमर,तुषार साहू,चंद्रशेखर साहू,,शुभम साहू,यवेन्द्र साहू,द्रोण साहू,विक्की चंद्रकार,माधो साहू,जीवन साहू,तुलुराम साहू,दिनेश साहू,नीलम गढ़े, सहित अधिक संख्या में भाजपा कार्यकर्त्तागण उपस्थित रहें।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *