रोशन सिंह@उतई।शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक शाला के छात्राओं द्वारा नगर के बाजार चौक में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर स्वच्छता पर संदेश दिया।लोगो से अपील भी किया गया अपने आस पास साफ सफाई पर ध्यान देने की बात कही।इस दौरान डी पी टंडन आरती भगत गोमेश्वरी साहू, ध्रुव सर कवालिया सर सहित छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद थे।
छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया स्वच्छता का संदेश
