राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में बैडमिंटन क्लब बेमेतरा के द्वारा जोन स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन,,,

सुनील नामदेव की खबर,,,

*राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में बैडमिंटन क्लब बेमेतरा के द्वारा जोन स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता स्वामी विवेकानंद स्टेडियम बेमेतरा में आयोजित की गई। श्रीमती शकुंतला मंगत साहू श्री अनिल बाजपेयी के करकमलों से प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया गया* प्रतियोगिता में बेमेतरा, कवर्धा, मुंगेली, सिमगा खमरिया से खिलाड़ियों ने अपनी सहभागिता, प्रतिभा, और अपने हुनर का प्रदर्शन कर खेल भावना को प्रदर्शित किया। 15 वर्ष से ऊपर के आयु वर्ग में पुरुष एवं महिला के सिंगल डबल और मिक्स डबल के मैच हुए। जिसमें सिंगल पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान डॉक्टर सुदेश तिवारी कवर्धा, द्वितीय स्थान हर्ष शर्मा मुंगेली, महिला सिंगल्स में प्रथम स्थान कुमारी देविका साहू बेमेतरा, डबल में प्रथम स्थान शाश्वत जैन, नीरव लूनिया, द्वितीय डॉक्टर जितेंद्र जोशी, पार्थ साहू रहे। इस तरह मिक्स डबल्स में प्रथम रोहित देवलिया, चेतना देवरिया, द्वितीय डॉक्टर सुदेश तिवारी, अफसाना ने पदक प्राप्त किया। समापन अवसर पर हमारे लोकप्रिय ऊर्जावान और मिलनसार माननीय आशीष छाबड़ा जी विधायक बेमेतरा विधानसभा के मुख्य अतिथि और माननीय श्री पी एस अल्मा जी कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी बेमेतरा की अध्यक्षता में बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ पुरस्कार वितरण व संबोधित कर कई सौगातें दी गई। खेल में हार जीत का फैसला करने वाले हमारे निर्णायक व व्यायाम शिक्षकों की अहम भूमिका रही जिसमें सेवा निवृत्त श्री के के सोनी जी अपनी सेवाएं दी, साथ ही व्यायाम शिक्षकों ने भी अपना योगदान दिया। शहर के जाने-माने वरिष्ठ खिलाड़ी श्री अनिल बाजपेई जी का खेल में विशेष योगदान और वह प्रेमी के साथ में अपनी उपस्थिति स्वरूप विधायक महोदय द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस बेमेतरा शहर में काफी वर्षों बाद बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ है जिसे पूरे जिले वासियों ने सराहा है। इस अवसर पर ललित विश्वकर्मा, मनोज शर्मा, सुमन गोस्वामी, अजय राज सेन, के साथ साथ बैडमिंटन क्लब बेमेतरा के सदस्य व खेल प्रेमी भी उपस्थित रहे। किसी भी आयोजन को सफल बनाने में सहयोग महत्वपूर्ण होता है सहयोग के क्रम में मुन्ना भूतड़ा एवं परिवार, चिंकी दानी, मॉडर्न बुक डिपो, यादव गैस एजेंसी, डॉक्टर पुष्पराज खटकर, एवम डाक्टर जितेंद्र जोशी, शत्रुघ्न साहू शारदा मेडिकल स्टोर्स, विकास भुवाल रोडिस श्री रूद्रम, का सहयोग रहा। विशेष सहयोग श्रीमति भावना गुप्ता जी, पुलिस अधीक्षक बेमेतरा का प्राप्त हुआ। आयोजन व व्यवस्था में श्री जगजीत सिंह अमीर हुसैन, मनोज बक्शी, निलेश सलूजा, मनजीत दत्ता, चंद्र प्रकाश मूंदड़ा, देवेंद्र भातरे कमल साहू प्रदीप यादव साहिल रिजवी दीपक गिलड़ा, प्रमोद सिंह लोकेश नामदेव, श्री योगेश शुक्ला, अरुण पाल, मृत्युंजय शर्मा, नारायण यादव, आदि ने अपनी योगदान देकर आयोजन को सफल बनाया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *