होनहार भविष्य के लिए विद्यालय शानदार प्लेटफार्म उपलब्ध कराती है ,मौका न छोड़े विधार्थी,,,,रोहनी दीदी

आसकरण जैन की कलम से

जामगांव आर।मिट्टी के गणेश मूर्ति निर्माण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सोमवार को सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जामगांव आर में किया गया। दुर्ग के मूर्ति निर्माण कला एक्सपर्ट रोहनी पाटनकर के निर्देशन में 39 विधार्थियो ने मिट्टी के गणेश मूर्ति निर्माण कला सीखे।प्राचार्य पी एल बारले ने बताया कि विद्यालय सर्वांगीण विकास का मंच पढ़ाई के साथ साथ उपलब्ध कराती है।प्रशिक्षण समापन समारोह में व्यवस्थापक कामता प्रसाद साहू तहसील साहू संघ उपाध्यक्ष डाक्टर गुलाब साहू अध्यक्ष ए के जैन प्रधानाचार्य भूमिका साहू मंचासिन रहे।विधार्थियो की कार्य व्यवहार से भविष्य की झलक मिलती है,

,,,दुर्ग सरस्वती शिशु मंदिर समिति की सह सचिव रोहनी पाटनकर ने कहा कि विधार्थियो में अपनी प्रतिभा निखारने की ललक होनहार भविष्य की ओर संकेत करती है। विधार्थियो को सबसे सुंदर और उम्दा मंच विधार्थी जीवन में मिलता है जिसका भरपूर लाभ विधार्थियो को उठाना चाहिए।विधार्थी जीवन ही मानव जीवन रूपी फिल्म का ट्रेलर है।अनुभवी लोग विधार्थियो की व्यवहार एवम कार्य शैली देखकर समझ लेते हैं इनका भविष्य होनहार है या नहीं।गफलत छोड़ उपलब्ध होने वाले प्रतिभा मंचो का लाभ उठाए विधार्थी,,,,,,प्राचार्य पी एल बारले ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिरसंस्कार युक्त शिक्षा के साथ साथ नित्य नई नई सोच के साथ विधार्थियो का भविष्य संवारने के लिए सतत प्रयास करते रहती है पालक और बच्चे सजगता पूर्वक लाभ उठाकर अपना भविष्य संवारने में कोई कसर नहीं छोड़े। जो विद्यार्थी गफलत में जीवन चर्या रखते है वे अपना माता पिता और विद्यालय के सपनो को साकार करने में नाकाम साबित होते है। सर्वांगीण विकास के लिए सशिम कृत संकल्पित ,,,,,साहू समाज तहसील उपाध्यक्ष डाक्टर गुलाब साहू ने कहा कि बड़ी तल्लीनता के साथ सभी विधार्थियो ने गणेश मूर्ति बड़े आकर्षक बनाए।कला जीवन में निखार लाती है ,जिन्होंने आकर्षक मूर्ति बनाए यह उनका उज्ज्वल भविष्य का संकेत है।सरस्वती शिशु मंदिर जामगांव आर बच्चो को सर्वांगीण विकास का प्लेटफार्म उपलब्ध कराने में कृत संकल्पित भूमिका निभा रही है।संचालन प्राचार्य पीएल बारले एवम आभार व्यवस्थापक कामता प्रसाद साहू ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *