गातापार में पोषण सप्ताह एवं वजन त्यौहार कार्यक्रम का शिविर रखा गया था जिसमें गोद भराई अन्नप्राशन और व्यंजन प्रतियोगिता एवं मोमबत्ती जला प्रतियोगिता रखा गया था इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महिला बाल विकास के सभापति बिमला कोसरे एवं बाला राम कोसरे एवं गातापार के सरपंच होरीलाल साहू एवं महिला पंच महिला पंच फलेश्वरी साहू एवं स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष राम बाई साहू , एवं शिक्षिका मैडम भुवनेश्वरी नेताम महिला बाल विकास के सुपरवाइजर उर्वशी एवं सेक्टर के सभी कार्यकर्ता एवं सहायिका एवं सभी ग्रामीण एवं सभी हितग्राही उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन लता साहू कर रही थी ।