पाटन। सतनामी समाज जामगांव आर परिक्षेत्र के द्वारा गुरु बालक दास जी के अवतरण दिवस के अवसर पर 7 सितंबर गुरुवार को भव्य सतनाम शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के लिए सतनामी समाज जाम गांव आर परिक्षेत्र के सामाजिक युवा जुड़ चुके है। पाटन में आयोजित पत्रकारवार्ता में समाज के परिक्षेत्रीय अध्यक्ष भगतू राम गायकवाड , सचिव कुणाल सतनामी ने बताया की भव्य सतनाम शोभायात्रा की शुरुआत जाम गांव आर से बाबा गुरु घासीदास की पूजा अर्चना कर शुरुआत होगी । सतनाम शोभा यात्रा जामगांव आर से बेलहारी होते हुए वापस जाम गांव आर किसान चौक पहुंचेगी । यहां पर भी शोभा यात्रा का भव्य रूप से स्वागत किया जाएगा। इसके बाद सतनाम शोभा यात्रा किसान चौक जामगांव आर से भरर, गबदी,दरबार मोखली, सेमरी कसहि पंडर ,होते हुए आत्मानंद चौक पाटन पहुंचेगी ।।यहां पर भव्य आतिशबाजी के साथ सतनाम शोभायात्रा का स्वागत किया जाएगा। इसके बाद भरर चौक होते हुए शोभायात्रा गुजरा पहुंचेगी जहां पर इस शोभा यात्रा का मंगल आरती के साथ समापन होगा। शोभा यात्रा प्रभारी एवं सतनामी समाज जाम गांव आर परिक्षेत्र के अध्यक्ष भक्तु राम गायकवाड, सचिव कुणाल सतनामी, संरक्षक राजा राम गहीरवार, बालाराम कोसरेे सहित पदाधिकारियों ने बताया कि समाज के गुरु बालक दास जी के दिवस के अवतरण उपलक्ष पर यह आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन को लेकर सतनामी समाज युवाओं, पुरुषो, महिलाओं के अलावा अन्य नागरिकों में भी काफी उत्साह है। आयोजको ने बताया की परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी के द्वितीय सुपुत्र सामाजिक न्यायमूर्ति के अग्रदूत और सतनामी समाज के संविधान निर्माता शूरवीर महान प्रतापी राजा गुरु बालक दास जी के “दिवस पर सतनामी समाज परिक्षेत्र जाम गांव आर ने नेतृत्व में आयोजित विशाल सतनाम शोभायात्रा गांव गांव में पहुंचेगी। शोभायात्रा का आकर्षण बाइक रैली एवं वाहन रैली प्रमुख रूप से रहेगी। इसके अलावा शोभा यात्रा के साथ ही पंथी नृत्य, सतनाम अखाड़ा, भव्य जैतखान मांडल का भी प्रदर्शनी किया जाएगा। वहीं साथ में भव्य डीजे साउंड सिस्टम भी लगाई गई है जिससे की शोभायात्रा की चमक और बढ़ जाएगी। आयोजको ने समस्त संत समाज से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील किया है।
जामगांव आर से निकलेगी भव्य सतनाम शोभा यात्रा, पंथी, सतनाम अखाड़ा, भव्य मांडल जैतखाम, डीजे साउंड का भी रहेगा आकर्षण, तैयारी में जुटा समाज के लोग
